मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के किदवई नगर में पारिवारिक विवाद को लेकर 35 वर्षीय एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कथित तौर पर जहर दे दिया और खुद भी खा लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी अनिल कापरवान के अनुसार, महिला और उसके नौ साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि छह और 10 साल की उसकी दो बेटियों को सोमवार रात गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। महिला ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर स्वयं खा लिया।