संस्कृत संस्थान की प्रतियोगिताओं में बेटियां रहीं अव्वल
संस्कृत प्रतिभा खोज 2025 में बालिका विद्यालय की छात्रा को जनपद स्तर पर संस्कृत गीत प्रतियोगिता में स्थान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार एवं शास्त्रीय अध्ययन को बढ़ावा देने हेतु वर्ष 2023 से कक्षा 6 से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक विद्यार्थियों के लिए त्रिस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। सभी प्रतियोगिताएं मौखिक आयोजित होती हैं। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के ज्ञान, स्मृति, भाषा कौशल एवं शास्त्र विषयक समझ का मूल्यांकन किया जाता है। जनपद स्तर पर आयोजित इस संस्कृत प्रतिभा खोज में दो प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, पहली संस्कृत गीत प्रतियोगिता जिसमें लखनऊ जनपद के लगभग 95 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और दूसरी संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जिसमें पूरे जनपद के लगभग 70 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की संयोजक सुश्री मंतशा जहाँ थीं। संस्कृत गीत प्रतियोगिता के निर्णायक आशा श्रीवास्तव एवं गजाला थीं तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के निर्णायक सरिता एवं रमेश चंद्र नैलवाल थे। कार्यक्रम का संचालन जगदानंद झा एवं अनिल द्वारा किया गया। संस्कृत गीत प्रतियोगिता में बालिका विद्यालय की छात्रा कुमारी इल्मा प्रथम स्थान पर रही जिनको पुरस्कार से सम्मानित किया गया।अब वह मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करेगी। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बालिका विद्यालय की छात्राओं कक्षा 10 की सुमन कनौजिया, कक्षा 11 की आराधना निषाद एवं अफरोज ने प्रतिभाग किया और उनको प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इन छात्राओं ने नोडल शिक्षिका रितु सिंह तथा उनके साथ रागिनी यादव एवं प्रतिभा रानी के निर्देशन में तैयारी की। विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन तिवारी एवं प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने सभी छात्राओं एवं उनकी शिक्षिकाओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।