आईआईटी मद्रास, भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू शीर्ष संस्थानों में शामिल

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की साल 2020 की रैकिंग में सम्पूर्ण संस्थान (ओवरआल) श्रेणी में आईआईटी मद्रास को प्रथम, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को द्वितीय और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को प्रथम, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली को द्वितीय और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, बनारस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आनलाइन माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की साल 2020 रैंकिंग की सूची जारी की।

इंजीनियरिंग संस्थानों की श्रेणी

  • आईआईटी मद्रास को प्रथम स्थान
  • आईआईटी दिल्ली को द्वितीय स्थान
  • आईआईटी मुम्बई को तीसरा स्थान

प्रबंधन संस्थानों की श्रेणी

  • आईआईएम अहमदाबाद को प्रथम स्थान
  • आईआईएम बेंगलुरू को द्वितीय स्थान
  • आईआईएम कलकता को तीसरा स्थान

एनआईआरएफ की कालेजों की श्रेणी

  • मिरांडा हाउस दिल्ली को प्रथम स्थान
  •  लेडी श्रीराम कालेज दिल्ली को द्वितीय स्थान
  •  हिन्दू कालेज नई दिल्ली को तीसरा स्थान

चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी

  • एम्स दिल्ली को प्रथम स्थान
  •  पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ को द्वितीय स्थान
  •  क्रिश्चन मेडिकल कालेज, वेल्लोर को तीसरा स्थान

विधि संस्थानों की श्रेणी

  • नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू को पहला स्थान
  • नेशनल लॉ स्कूल दिल्ली को द्वितीय स्थान
  • नल्सार यूनिवर्सिटी आफ लॉ, हैदराबाद को तीसरा स्थान

फार्मेसी संस्थानों की श्रेणी

  • जामिया हमदर्द दिल्ली को प्रथम स्थान
  • पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को द्वितीय स्थान
  • नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल्स एंड रिसर्च मोहाली को तीसरा स्थान

आर्किटेक्चर संस्थाओं की श्रेणी

  • इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी खडगपुर को प्रथम स्थान
  • इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, रूड़की को द्वितीय स्थान
  • नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कालीकट को तीसरा स्थान

डेंटल संस्थानों की श्रेणी

  • मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज दिल्ली को प्रथम,
  • मणिपाल कालेज आफ डेंटल साइंसेज उडूपी को द्वितीय स्थान
  • डा. डी वाई पाटिल विद्यापीठ पुणे को तीसरा स्थान

इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि विभिन्न मानदंडों पर रैंकिंग से संस्थानों के मूल्यांकन से अनुसंधान को प्रोत्साहन मिलेगा और गुणवत्ता बेहतर होगी। इससे संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह रैकिंग छात्रों को विश्वविद्यालयों का चयन करने में मार्गदर्शन का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिगम, परिणाम, संसाधन, शिक्षण स्तर, लैंगिक समानता, समाज के वंचित वर्गाे तक पहुंच आदि मानदंडों के आधार पर सभी चयनित संस्थानों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों एवं अन्य संस्थानों का मूल्यांकन एवं समीक्षा की गई है और इससे देश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि 45,000 कॉलेजों, 1000 विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों का मूल्यांकन होना चाहिए। इससे इनकी गुणवत्ता बढ़ेगी। निशंक ने कहा कि हर साल सात लाख बच्चे विदेशों में पढ़ने जाते हैं जिसके कारण एक तरफ हजारों करोड़ रूपया देश से बाहर चला जाता है और दूसरी तरफ हमारी प्रतिभाएं भी दूसरे देशों में चली जाती है। हमें इन दोनों चीजों को रोकना है।

RELATED ARTICLES

विशेष बच्चों के जीवन में आशा की किरण बनेगा यह सहयोग : श्रीदेवी सूर्या

भारतीय स्टेट बैंक “महिला क्लब” लखनऊ मण्डल द्वारा चेतना संस्थान में सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ । भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब लखनऊ मण्डल...

योगी सरकार के ऑपरेशन कन्विक्शन ने 15 हजार से अधिक अपराधियों काे दिलायी सजा

योगी सरकार ने पिछले एक साल में गंभीर अपराध हत्या, पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, डकैती, लूट के मामलों में अपराधियों को दिलायी सजा हत्या के 3,411,...

एनसीसी अखिल भारतीय नौसैनिक कैम्प के से पहले इंटर-ग्रुप प्रतियोगिता में लखनऊ ग्रुप की अभूतपूर्व उपलब्धि

सम्मान समारोह में ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने किया कैडेटों का सम्मान, लोनावला कैंप के लिए दी शुभकामनाएं लखनऊ, संवाददाता। 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ...