ICSE: मुम्बई की जूही, मुक्तसर के मनहर ने 498 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया

नई दिल्ली। मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने आईसीएसई की 10वीं की परीक्षा में 500 में से 498 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने मंगलवार को नतीजों की घोषणा की थी।

गुजराती को वैकल्पिक विषय चुनने वाली

गुजराती को वैकल्पिक विषय चुनने वाली कजारिया ने कहा, मैं अंकों से काफी खुश हूं। मैं सच कहूंगी, मैंने अच्छा किया है लेकिन मुझे इतने अंकों की उम्मीद नहीं थी। वहीं बंसल ने कहा कि उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा था। पंजाबी को वैकल्पिक विषय चुनने वाले बंसल ने कहा ,मैंने इस बात का आकलन लगाया था कि मुझे कितने अंक मिल सकते हैं और यह लगभग इसके करीब था। एक तरह से कह सकते हैं कि मुझे ऐसी ही उम्मीद थी। वहीं 497 अंक प्राप्त कर 10 छात्र दूसरे स्थान पर रहे जबकि 496 अंक के साथ 24 छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है। कुल 98.54 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा में 98.12 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 99.05 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं।

RELATED ARTICLES

केंद्र सरकार ने CM योगी के सचिव अमित सिंह को सेवा विस्तार दिया, 2027 तक बने रहेंगे पद पर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव अमित सिंह को केंद्र सरकार ने सेवा विस्तार दे दिया है। अब वे 31...

PM मोदी ने सड़क दुर्घटना में मारे गए 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए अनुभवी मैराथन धावक फौजा सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और...

ग्रेस किम ने जीता पहला अमुंडी एवियन चैंपियनशिप का खिताब

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने 28वें स्थान पर किया प्रतियोगिता का समापन ऐक्स-लेस-बेन्स (फ्रांस)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अमुंडी एवियन चैंपियनशिप के अंतिम दौर...

Latest Articles