चटगांव (बांग्लादेश)। बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज (13 रन देकर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की मदद से आयरलैंड को बृहस्पतिवार को बांग्लादेश को 39 रन से हराकर तीन मैच की टी20 श्रृंखला में जीत से शुरूआत की।
आयरलैंड ने हैरी टेक्टर की 45 गेंद में 69 रन की शानदार नाबाद पारी की बदौलत चार विकेट पर 181 का मुश्किल स्कोर खड़ा किया।इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश खराब शुरुआत के बाद नौ विकेट पर 142 रन ही बना सका। चौथे ओवर में उसका स्कोर पांच रन पर तीन विकेट था।तौहीद हृदय के अकेले संघर्ष के बावजूद बांग्लादेश के बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। तौहीद ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 83 रन की पारी खेली।





