मुंबई। फिल्मकार सिद्घार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण साथ अभिनय करने जा रहे हैं। यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। इस फिल्म को अगले साल 30 सितंबर को रिलीज करने की योजना है। यह फिल्म आनंद की रोशन के साथ तीसरी फिल्म होगी।
इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में आई बैंग-बैंग और वर्ष 2019 में यशराज फिल्म्स के बैनर तले आई सुपरहिट फिल्म वार में साथ काम किया था। उल्लेखनीय है कि आनंद और उनकी पत्नी अपनी कंपनी मारफ्लिक्स के जरिए फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरे हैं।
रविवार को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर फाइटर का टीजर साझा किया है जिसमें फिल्म की देशभक्ति की भावना को बताने के लिए उन्होंने आवाज दी है। दीपिका ने भी इस फिल्म को साझा करते हुए लिखा, सपना सच हो गया है।