- 
यूपी एसटीएफ ने की धरपकड़
लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने मैनपुरी पुलिस के साथ मिलकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 213 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी गयी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में निवास विश्वास निवासी करतार नगर थाना उस्मानपुर दिल्ली, महेन्द्र सिंह सरूपनगर, नई दिल्ली और राकेश गौर निवासी भजनपुरा दिल्ली हैं। इनके पास से लगभग 213 किलो अवैध गांजा, ट्रक नंबर-यूपी-84टी/7468, कार यूपी-16सीटी/1122 व 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ की टीमें सुरागरसी में लगी थीं कि फील्ड इकाई गौतमबुद्धनगर की टीम को सूचना मिली कि आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ बार्डर से एक ट्रक में कुछ अवैध सामग्री की बड़ी खेप जनपद मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र से होकर दिल्ली जाने वाली है। इस सूचना को विकसित करते हुए पुलिस टीम ने मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्रान्तर्गत उपदेश सिंह डिग्री कालेज के सामने बन्द कोल्ड स्टोर के सामने बेवर-फरूर्खाबाद रोड से तीनों अभियुक्तों कोे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त निवास विश्वास ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष 2015 से गांजा के अवैध धन्धे में लिप्त है, उससे पहले भी वर्ष 2016 में फरीदाबाद, हरियाणा पुलिस ने उसे अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था जिसमें वह लगभग 03 वर्ष जेल में रहा था।
बताया कि जेल से छूटने के बाद वह पुन: आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा व छत्तीसगढ बार्डर पर अवैध गांजा का व्यापार करने वालों से अवैध गांजा खरीदता है तथा ट्रक में किसी अन्य सामान के साथ दिल्ली ले जाकर बेचता है तथा दिल्ली में इस अवैध धन्धे में लिप्त लोगों को फुटकर में सप्लाई करता है।
यह गांजा भी वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा व छत्तीसगढ़ बार्डर से खरीदकर ट्रक में कच्ची हल्दी लोड कराकर, हल्दी के बीच में गांजा छिपाकर लेकर आया था। दिल्ली बार्डर पर ट्रक के पकड़े जाने के डर से मैनपुरी में ट्रक को रोककर अपनी कार से दिल्ली ले जाने वाला था। इस अवैध धन्धे में उसके साथ गिरफ्तार महेन्द्र सिंह व राकेश गौर भी संलिप्त रहते हैं।



 
                                    

