पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने इस्माइलगंज स्थित नगर निगम डिग्री कॉलेज का नामकरण ‘अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज’ एवं हज़तगंज चौराहे का नामकरण ‘अटल चौक’ करते हुए उसका लोकार्पण किया और स्व. वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि विगत वर्ष अटलजी के देहावसान के पश्चात 25 अगस्त 2018 को आयोजित कार्यकारिणी बैठक में महापौर ने उक्त दोनों घोषणाएं अटल जी को समर्पित करते हुए की थीं जिन्हें आज मूर्तिरूप दे कर जनता को समर्पित किया गया।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, भाजपा पार्षद दल उपनेता रामकृष्ण यादव, सपा पार्षद दल नेता सैयद यावर हुसैन रेशु, कॉलेज की प्रधानाचार्या मधु सिंह, पार्षद रमेश कपूर बाबा, रजनीश गुप्ता, राजेश मालवीय मोहम्मद सलीम, वीरेंद्र जसवानी, संतोष राय, मुकेश सिंह मोंटी, पंकज पटेल, रुद्र प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह राजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।





