गुरुद्वारों में श्रद्धापूर्वक आज मनेगा गुरुनानक जी का प्रकाश पर्व

लखनऊ। साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव (जन्मोत्सव) राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जायेगा। प्रकाश पर्व को लेकर राजधानी के सभी गुरुद्वारे रंगबिरंगी लाइटों से जगमगा रहे हैं।
ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरू नानक देव जी नाका हिंडोला एवं डीएवी इण्टर कालेज ऐशबाग रोड, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा। शाम का दीवान गुरुद्वारा नाका हिंडोला में फूलों और बिजली की झालरों से सुसज्जित दरबार हाल में रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत शब्द कीर्तन गायन द्वारा संगत को निहाल किया। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व 15 नवंबर को डीएवी इंटर कॉलेज में प्रात 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मनाया जाएगा। दोपहर 12 बजे से गुरु का लंगर भी समूह संगत में वितरित किया जाएगा।

यहियागंज गुरुद्वारा में फूलों की होगी वर्षा:
ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर दिनांक 14 नवंबर की शाम को 7:00 बजे से देर रात तक विशेष दीवान सजाया गया। गुरुद्वारा साहब को विशेष प्रकार के फूलों एवं लाइटों से सजाया गया। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉ गुरमीत सिंह के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री अमृतसर से ज्ञानी जसवंत सिंह परवाना जी एवं भाई सुखप्रीत सिंह जी एवं भाई गुरु फतेह सिंह जी दिल्ली वालों ने कथा एवं शबद कीर्तन द्वारा सगंतो को निहाल किया। हेड ग्रंथी ज्ञानी परमजीत सिंह जी ने बताया कि 15 नवंबर को रात्रि 1:00 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के ऊपर गुलाब के फूलों से फूलों की वर्षा की जाएगी। कार्यक्रम की समाप्ति पर विशेष मिष्ठान प्रसाद एवं गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया।

फूलों व गुब्बारों से सजाया गया मानसरोवर गुरुद्वारा:
गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा मानसरोवर, एलडीए कालोनी, कानपुर रोड, लखनऊ में सिक्खों के प्रथम गुरू साहेब धन-धन श्री गुरू नानक देव जी महाराज का पावन पवित्र प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गुरूद्वारे में 555 दिए जलाकर एवं गुरूद्वारा साहिब में बड़ी ही खूबसूरती से अन्दर हाल लाईटों, फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया। विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। गुरूनानक साहेब जी के प्रकाश पर्व को संगतों ने प्रात: काल सुबह 05:30 बजे प्रभात फेरी बड़ी धूमधाम से निकाली गई। सांयकाल 06:30बजे से विशेष कीर्तन दरबार का शुभारम्भ हेड ग्रन्थी ने श्री रहरास साहेब जी के पाठ से किया।

सदर गुरुद्वारे में लगेगा स्वास्थ्य शिविर
लखनऊ। कार्तिक पूर्णिमा के दिन सदर गुरुद्वारे में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती शुक्रवार 15 नवंबर को उल्लासपूर्वक मनाई जाएगी। सरदार तेजपाल सिंह रोमी ने बताया कि इस साल गुरु नानक देव की 555वीं जयंती मनाई जा रही है। विशेष दीवान की शुरूआत सुबह आसा दी वार से होगा। उसमें हजूरी रागी भाई बिंदर जी कीर्तन करेंगे।
निवर्तमान अध्यक्ष एवं वर्तमान सचिव सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि मुख्य दीवान सुबह 7 बजे से 1.30 बजे तक और रात्रि दीवान 7 बजे से 9.30 बजे तक होगा। उसमें मुख्य रूप से श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई गुरविंदर सिंह शिरकत करेंगे। इसके साथ ही हेड ग्रंथी ज्ञानी हरविंदर सिंह कथा कहेंगे।
हरपाल सिंह जग्गी ने यह भी बताया कि इस अवसर पर गुरु हर राय डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा पैथोलॉजी जांच न्यूनतम मूल्यों पर और शुगर की रैंडम जांच नि:शुल्क की जाएगी। अपोलो हॉस्पिटल द्वारा कैंसर डिटेक्शन कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा 70 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। इसमें हर वर्ग के नागरिक लाभ ले सकेंगे वहीं 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा भी नि:शुल्क किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

षटतिला एकादशी व्रत 25 को, भक्त करेंगे श्रीहरि की आराधना

लखनऊ। षटतिला एकादशी माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी (ग्यारहवें दिन) को कहते हैं। षटतिला एकादशी का दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार बेहद...

मासिक कालाष्टमी व्रत आज, होगी काल भैरव की पूजा

पूजा से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती हैलखनऊ। कालाष्टमी व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। यह व्रत प्रत्येक...

पुत्र की दीर्घायु के लिए माताएं आज रखेंगी सकट चौथ व्रत

लखनऊ। साल भर में 12 संकष्टी चतुर्थी व्रत आते हैं। इनमें से कुछ चतुर्थी साल की सबसे बड़ी चौथ में से एक हैं, उनमें...

Latest Articles