प्रयागराज। ट्रेन में एक महिला यात्री से छेड़खानी करने के आरोपी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) प्रशांत वर्मा ने बताया कि प्रयागराज से नयी दिल्ली जा रही एक ट्रेन में एक महिला यात्री से छेड़खानी की घटना शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स के माध्यम से संज्ञान में आई जिसके तुरंत बाद आरोपी कांस्टेबल आशीष गुप्ता को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वीडियो में आरोपी कांस्टेबल महिला से माफी मांगते हुए नजर आ रहा है और महिला ने इस घटना के संबंध में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई, फिर भी मामला संज्ञान में आते ही आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। वर्मा ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि छेड़खानी की घटना कब की है।