ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने 63 यूपी बटालियन एनसीसी यूनिट लखनऊ द्वारा 14 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक 2 सैन्य प्रशिक्षण बटालियन एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ कैंट में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) का दौरा किया। ग्रुप कमांडर ने शिविर और प्रशिक्षण सुविधाओं का निरीक्षण किया। ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव का कैंप कमांडेंट एवं 63 यूपी बटालियन एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरपी सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

इस दौरान, कैंप कमांडेंट द्वारा ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव को सीएटीसी और थल सैनिक कैंप (टीएससी) दोनों की प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरे के दौरान, ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने शिविर में प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों की सराहना की। ब्रिगेडियर श्रीवास्तव ने यूनिट की प्रशिक्षण गतिविधियों का भी मूल्यांकन किया, कैडेटों के अनुशासन का अवलोकन किया और कैडेटों से बातचीत की। उन्होंने कैडेटों में नेतृत्व क्षमता और ज़िम्मेदारी की भावना विकसित करने के यूनिट के प्रयासों की भी सराहना की।

RELATED ARTICLES

बांदा, चित्रकूट व वाराणसी समेत चार जिलों में आवास विकास लाएगा आवासीय योजना

11,000 रिक्त फ्लैटों के लिए सितंबर से खुलेंगे पंजीकरण, लखनऊ में 2500 फ्लैट पाने का मौका आवास विकास परिषद की बोर्ड ने 30 प्रस्ताव में...

ट्रंप के 25 बार सीजफायर के दावों पर मोदी की चुप्पी से दाल में कुछ काला लगता है : राहुल गांधी

नयी दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर रुकवाने का दावा...

गोरखपुर पीएसी कैंप में हंगामा : महिला सिपाही के बेहोश होते ही 600 प्रशिक्षुओं का हंगामा

गोरखपुर । बिछिया स्थित पीएसी कैंप में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेनिंग के दौरान एक महिला सिपाही अचानक बेहोश हो...