लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई में अपने गोरखपुर कार्यक्रम के दौरान लखनऊ-गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ कर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। यह ट्रेन लखनऊ के लिए दोपहर 3.00 पर रवाना होकर लगभग 8.30 बजे रात को लखनऊ पहुंचेगी। रास्ते में वंदे भारत ट्रेन सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या, बराबंकी रूकेगी। इसके बाद रेलवे ने वंदे भारत को नये टाइम टेबल के तहत वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाने की तैयारी की है। इसके तहत रेलवे के टाइम टेबल के तहत वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर-लखनऊ के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी।
शनिवार को रहेगी निरस्त-
शनिवार को दोनों तरफ से वंदे भारत ट्रेन निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 22549 गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन 9 जुलाई से नियमित संचालित होगी। गोरखपुर से यह ट्रेन सुबह 6.05 पर रवाना होकर बस्ती, अयोध्या होते हुए लखनऊ सुबह 10.20 पर पहुंचेगी। तो ट्रेन संख्या 22550 लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से शाम 19.15 पर प्रस्थान कर अयोध्या, बस्ती होते हुए गोरखपुर रात 23.25 पर पहुंचेगी।





