लखनऊ, 12 अक्टूबर।
सुरक्षा-2, एल्डिको उद्यान दो, लखनऊ में आज ‘गूंज’ संस्था द्वारा दान उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलोनी के लगभग हर घर से लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कपड़े, खिलौने, स्टेशनरी, दैनिक उपयोग की वस्तुएं तथा नगद राशि दान स्वरूप दी।
इस अवसर पर गूंज संस्था की रुचि मैडम, प्रियंका शर्मा, शिवानी सिंह, श्री दिलीप सिंह, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के अध्यक्ष डॉ. ए. के. सचान, श्री प्रदीप सिंह, श्री महेंद्र वर्मा, श्री अरुण श्रीवास्तव, श्री रमेश सर, संदीप कश्यप, श्री उमेश दत्त शर्मा, विभा शर्मा, सुधा सिंह, श्री प्रदीप चौधरी, श्री सुरेश चंद्र, श्री अजय उप्रेती, श्री महेंद्र श्रीवास्तव, श्री महेंद्र शर्मा, श्री अभय मल्होत्रा, अवनीश शर्मा, तथा श्री जी. सी. यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान RWA की ओर से श्री दिलीप सिंह द्वारा प्रदान की गई ‘राम किट’ सभी परिवारों को वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य समाज में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना और दान के महत्व को बढ़ावा देना था।