भारतीय परिधान, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
गोमती में दीपदान के साथ नशा व अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प
लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से झूलेलाल वाटिका, गोमती तट पर भाद्रपद पूर्णिमा पर आयोजित सनातन समागम एवं 142वी आदि गंगा माँ गोमती महाआरती का आयोजन सोमवार को किया गया।
मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन, पुष्पांजलि व शंखनाद के साथ 07 भव्य मंचो से पूज्य स्वामी आनंद नारायण जी व पूर्व आईएएस आशा सिंह के सानिध्य में हुई। महाआरती में मृदंग, मंजीरा, ढोल, तासे, शंख की ध्वनि से पूरा प्रांगण गुंजायमान रहा। अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने बताया कि महाआरती के पूर्व भाद्रपद पूर्णिमा पर गोमती सफाई एवं नशा मुक्त प्रदेश को लेकर संकल्प लिया गया और इसके बाद समाजसेवी सविता दीक्षित के नेतृत्व में वृक्षारोपण भी किया गया और श्री गणेश वंदना के साथ नशा व अपराध मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाने हेतु चर्चा की गयी बाद में शुभम, जारा, अंकिता के नेतृत्व में भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति हुई और महिलाओं ने भारतीय परिधान, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया और उनमें से कुछ लोगो पुरुस्कार भी दिए गए। महाआरती का संयोजन कर रहे महासभा के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण व प्रवक्ता विकास मिश्र ने बताया महाआरती के बाद संकल्पों के साथ 101 दीपो से घाट दीवाली की तरह जगमगा उठा। संचालन प्रवक्ता विकास मिश्र ने किया। कार्यक्रम के बाद में भक्तों ने गुरु पूर्णिमा के प्रसाद ग्रहण किया। हर बार की तरह बाद में 11 सनातन पदाधिकारियों व सदस्यों को गंगाजल व कृपाण व तलवार देकर धर्म विस्तार हेतु संकल्पित कराया गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रवि कचरू,सुधांशु शुक्ल, तेजस्वी गिरी, रमेश चन्द्र बेरी, अंजनी पांडेय, रामकिशोर शुक्ल, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संजीव पांडेय, विजय मिश्र, पूनम शर्मा, रेनू सिंह, मधुबाला, अर्जुन द्विवेदी, शोभित सिंह, सुनीता गोस्वामी, रेनू शर्मा, पूनम तिवारी, आरती पांडेय, विश्वनाथ शुक्ल, अतुल तिवारी, राकेश अग्रवाल, शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।