back to top

माल में बुखार से बच्ची की मौत, 39 और डेंगू की चपेट में

वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार का कहर जारी है। शनिवार को माल क्षेत्र में एक बुखार पीड़ित बच्ची की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से बुखार से ग्रसित थी। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को 39 नए डेंगू के मरीज मिले। शहर में डेंगू मरीजों की संख्या साढ़े डेढ़ हजार से पार हो गयी।

माल क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी राजू ने बताया कि उनकी 9 वर्षीय भतीजी मानवी को बीते एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। वह पांच दिन पहले वह बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये थे। वहां पर हालात में सुधार न होने पर उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान भतीजी की मौत हो गयी। वहीं क्षेत्र में स्थिति यह है कि यहां संक्रामक रोग तेजी से फैल रहा है।

स्थानीय लोगों को का कहना है कि क्षेत्र में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं क्षेत्र में गंदगी का भी अम्बार लगा है। लोगों में स्वास्थ्य विभाग को लेकर नाराजगी है। लतीफपुर निवासी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांवों में एंटी लार्वा व फॉगिंग की व्यवस्था नही की गयी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ विशिष्ट लोगों को ही पूरी दवा दी जाती है शेष को पेरासिटामोल व बी काम्प्लेक्स देकर मरीज को भेज दिया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक संदीप प्रताप सिंह का कहना है कि आॅडिट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में टीमों द्वारा जांच की गयी जिनमें अलीगंज, सिल्वर जुबली, टूडियागंज, इन्दिरानगर, गोसाईगंज, चिनहट, एनके रोड, आलमबाग, ऐशबाग, मलिहाबाद व रेडक्रास स्थानों पर 39 मरीज पाये गये। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के करीब 1715 घरों व स्थानों का सर्वेक्षण किया, जिनमें 14 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर भू- स्वामियों को नोटिस जारी किया गया।

नगर मलेरिया इकाई व जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा पूर्वी बिरहाना दुगावा चैकी, सचिवालय कालोनी राजाजीपुरम, मुमताज पीजी कालेज इरादतनगर डालीगंज, विजयपुर गॉव, तेजीखेडा पुल के नीचे, टीबी हास्पिटल, परेल नगर मौर्य जनता आटा चक्की के पास, हरिहरपुर क्रासिंग नीलमथा के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।

डा. अग्रवाल ने बताया कि सभी निजी लैब को डेंगू के मामलों में रियल टाइम रिपोर्टिग के लिए सख्त निर्देश दिया गया है। यह भी कहा गया है कि पॉजिटिव मिले केस के करीब 10 फीसद नमूने क्रास जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को भेजे जाएं। ताकि डेंगू मरीजों की वास्तविक रूपरेखा सामने आ सके। डेंगू से बचाव एवं उपचार के तहत टीमें लगातार छिड़काव एवं जन जागरूकता अभियान चला रही हैं।

बरतें यह सावधानियां-

  • कहीं भी पानी जमा न होने दें। हर हफ्ते पानी की टंकी, कूलर, गमले को साफ करें और उनके अंदर का पानी बदलें।
  • हर रोज रसोई और बगीचे के खरपतवार को डिस्पोज करें।
  • लंबे समय तक एक स्थान पर ठोस कचरा न रहने दें।
  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें क्योंकि यह मच्छर के काटने से बचाव का सबसे अचूक उपाय है।
  • बच्चों को शरीर को ढकने वाले कपड़े ही पहनायें।

RELATED ARTICLES

स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की आधारशिला : राजनाथ सिंह

गाजियाबाद । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को यहां आयोजित यशोदा मेडिसिटी के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।...

उत्तर प्रदेश के विकास का प्रतीक बनेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्टः CM योगी

गौतमबुद्धनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने डॉमेस्टिक टर्मिनल, उद्घाटन...

PM मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार कर रही नगरीय अवसंरचना का समग्र विकास: CM योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार ने नगरीय अवसंरचना...

व्रतियों ने किया खरना, आज डूबते सूर्य को दिया जायेगा अर्घ्य

छठ पूजा : 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, घरों व घाटों पर तैयारियां पूरी, बाजारों में खूब दिखी रौनकलखनऊ। आस्था और विश्वास के...

श्रद्धा व सत्कार से मनाया गया बाबा बुड्ढा साहब जी का जोड़ मेला

विशेष दीवान का आयोजन किया गयालखनऊ। टिकैत राय तालाब स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी मे ब्रह्म ज्ञानी बाबा बुड्ढा साहब जी का जोड़...

सत्संग से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं

9 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का द्वितीय दिवस लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का का दूसरा दिन बहुत...

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मीडिया के साथ हुई चाय पर चर्चा

कर्मचारियों के उत्पीड़न एवं उत्तरदायित्व पर बृहद चर्चा हुईसंयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने संवाद हीनता को प्रमुख कारण बतायालखनऊ। राज्य कर्मचारी...

कला ने समाज की चेतना, भावनाओं और संस्कारों को आकार दिया

कला में निवेश: संस्कृति और संपन्नता का संगमलखनऊ। कला केवल सौंदर्य का माध्यम नहीं, बल्कि मानव सभ्यता की आत्मा और सृजनशीलता की जीवंत अभिव्यक्ति...

गीत-संगीत के साथ प्रगति महोत्सव का समापन

डॉक्टरों के माध्यम से ब्लड डोनेट करया गयालखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में आशियाना के सेक्टर एम आशियाना...