लखनऊ। श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग व राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान (निपसेड) के संयुक्त तत्वावधान मे राष्ट्रीय पोषण माह 2023, कालेज प्रांगण में मनाया गया, जिसकी थीम भविष्य के लिए र्इंधन था।
प्रिंसिपल डॉ. सुरभि जी गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता शरण ने किया। इस अवसर पर ईट हेल्थी बी न्यूट्रीशियन वेल्थी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता व मिल्डस बेस्ड रेसिपी मेकिंग कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें पोस्टर मेकिंग में मनीषा साहू, विदुषी व विशाखा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुकिंग प्रतियोगिता में दीप्ति तिवारी, पूनम यादव व सुप्रिया कुमारी, रुचि, आरती निषाद ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निपसेड से स्मिता श्रीवास्तव व लीना कुमारी ने अनीमिया व पोषण पर व्याख्यान दिया। किशोरावस्था में पोषण का महत्व व किस प्रकार यह सुनिश्चित हो, इस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग से डॉ. सुनीता शरण, डॉ. दीप्ति राय, ज्योति सिंह राना व डॉ. उन्नति शुक्ला उपस्थित रहे। कालेज की सभी प्रवक्ताओं व 400 छात्राएं इससे लाभान्वित हुईं।