लखनऊ। भक्तों के जीवन से करते हैं दुखों का नाश, गणपति के दरबार में पूरे होते हैं सबके काज इस भावना संग सड़कों पर आस्था विश्वास संग नाचते गाते गणेश जी के भक्त विसर्जन यात्रा में शामिल हुए वहीं दूसरी ओर कहीं बप्पा को भक्तों ने छप्पन भोग लगाया तो कहीं रुद्राभिषेक कराया। एक ओर फूलों से सजे पंडाल बप्पा की सुन्दरता सबको उनकी ओर आकर्षित कर रही थी तो वहीं दूसरी ओर बप्पा प्रेमियों की खुशी उनके उत्साह में नजर आ रही थी। विधिविधान से पूजा अर्चना संग मंदिरों और पंड़ालों में सुबह भक्तों का तांता लगा रहा तो वहीं शाम होते सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भजनों, नृत्यनाटिका को देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। पंडाल में सोमवार को भक्तों ने बप्पा के चरणों में सिर झुका उनका आशीर्वाद लिया। भक्ति से भरे भजनों की रसधार प्रस्तुति सुन हाथों में करताल लिए भक्त झूमते दिखे।
मनौती के राजा का गणेशोत्सव का छठा दिन
भगवान गणेश को 56 भोग समर्पित किया गया
लखनऊ। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका निकट हनुमान सेतु के पास चल रहे गणेशोत्सव के छठे दिन सोमवार को भगवान गणेश को 56 भोग समर्पित किया गया। छप्पन भोग आकर्षण का केन्द्र रहा। इसमें कमेटी के 351 परिवारोंको द्वारा भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाया गया। छप्पन भोग उत्सव की शुरूआत 351 परिवारों ने जिसमें महिलायें, पुरुष, बच्चें सभी हाथों में छप्पन भोग की थाल लिये नाचते, गाते, झूमते बप्पा के दरबार पहुंचे। जिसमे प्रमुख लोगों मे भारत भूषण गुप्ता, घनश्यामदास अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, शरद अग्रवाल, योगेश बंसल, अखिलेश बंसल, पार्षद रंजीत सिंह, संजय अग्रवाल, देशराज अग्रवाल, संजय सिंह गांधी, अतुल बंसल, रामशंकर वर्मा, गोपाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, जयकरन, सुधांशु बाथम, नरेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अतुल (सोनू), रोहित महानगर, महिलाओं में संध्या बंसल, अंजू गुप्ता, उषा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रुक्मणी अग्रवाल, अंशु बंसल, वीमी बंसल, नेहा बंसल, नीरजा सिंह, अनुराधा गोयल आदि लोग मौजूद रहे। मनौतियों के राजा के दरबार जब भक्त पहुंचे तो कोलकाता के संजय शर्मा ने एक खूबसूरत भजन छप्पन भोग का थाल सजाकर लाए… सुनाया तो सभी झूमने लगे। इसी क्रम म एक और भजन बप्पा खाले रे जरा छप्पन भोग धरा… इसके बाद जो तुमको पसंद वो भोग लगाया… तो पंडाल मे मनौतियों के राजा के जयकारे लगे। अगले क्रम में संजय शर्मा ने राजस्थान की झांकी पर एक नाटक प्रस्तुत की। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया की 2 सितंबर दिन मंगलवार को ग्वालियर के प्रसिद्ध भजन गायक मनोज शर्मा का कार्यक्रम होगा। श्री शर्मा बप्पा के दरबार में भजनों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुति करेंगे।
आकर्षण का केंद्र बनी ब्राम्होस्त्र
मनौतियों के राजा के पंडाल के बाहर एलईडी से धमकती हुई, इलेक्ट्रॉनिक से चलती हुई ब्राम्होस्त्र मिसाइल आकर्षण का केंद्र बनी है। आपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल की गई ब्राम्होस्त्र मिसाइल की झलक यहां पर दिखाई गई है। उसके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है।
गणपति हमारे घर पधारो…
लखनऊ। लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल द्वारा आयोजित गणपति पूजन संगीत की प्रस्तुति यश भारती सम्मानित सुप्रसिद्ध लोक गायिका रिचा जोशी के संयोजन और निर्देशन में स्टार अपार्टमेंट पेपर मिल में आयोजित की गई
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र तथा लोक विशेषज्ञ मुनालश्री विक्रम बिष्ट थे।
गणपति हमारे घर पधारो, वक्रतुंड महाकाय, गन गणपतए नम: जैसे कई भजनों की प्रस्तुति हुई इस अवसर पर भजन गायको में श्री ललित भट्ट, मोहन बिष्ट, देवेश्वरी पवार, डॉ आशुतोष नौटियाल, डॉ मानसी बिष्ट, रतना शुक्ला, छाया वर्मा, वंदना त्रिपाठी राजेंद्र सिंह रावत, प्रियंका टंडन, अनिल गुड़िया, प्रज्ञा टंडन आदि कलाकार उपस्थित रहे।
बप्पा का हुआ विशेष शृंगार
लखनऊ। आॅस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में चल रहा शिवाजी मार्ग हीवेट रोड पर श्री श्री गणेशोत्सव में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को सुबह उत्सव में शिवाजी मार्ग के राजा गणपति बप्पा का भव्य शृंगार किया गया और भक्तों ने गणपति बप्पा मोरिया के जयकारा लगाये। उसके बाद भक्तगणों की उपस्थिति में आरती राहुल जैन ने की। उत्सव में शिवाजी मार्ग लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल दीक्षित, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल सुबह के गणपति बप्पा को देसी घी, दही, दूध ,पंचमी मेवा का भोग लगाया । इसके बाद सहस्त्रनाम का पाठ किया गया। कार्यक्रम आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया उत्सव में शाम को सिद्धिविनायक मुंबई की भव्य आरती के वक्त भक्तों की संख्या शिवाजी मार्ग के राजा दर्शन करने के लिए बढ़ती जा रही है। उत्सव में शिवाजी मार्ग लखनऊ व्यापार मंडल के व्यापारी भी बढ़-चढ़कर दिन-रात शिवाजी मार्ग राजा की सेवा में लगे रहते हैं।
निकली भगवान श्री गणेश जी की भव्य शोभायात्रा:
पुराने हैदरगंज के ठप्पे वाली गली के शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे गणेश उत्सव के छठे दिन पूजन हवन के बाद धूमधाम से भगवान श्री गणेश भगवान की भव्य शोभायात्रा हैदरगंज के विभिन्न मार्ग से होते हुये खाला बाजार होते हुए कुड़िया घाट गोमती तट पहुंची। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या महिलाएं और पुरुषों के अलावा बच्चे शामिल हुए शामिल हुए। लोग नाचते झूमते हुए भगवान श्री गणेशजी के गुणगान करते शोभायात्रा में चार चांद लगा दिया । शोभायात्रा गोमती तप कुड़िया घाट पहुंची। रास्ते महिलाओं , पुरुषों व बच्चों ने नाचते गाते भगवान श्री गणेश जी के गुणगान करते रहे। अंत में विसजर्न के बाद विशाल भंडारे का प्रसाद का वितरण किया गया।गणेश उत्सव के आयोजक राजा अवस्थी व आलोक निगम ने बताया कि सात दिन होने वाले आयोजन के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होता है जिसमें बच्चों के बीच कम्पीटशन होता है और अंतिम दिन बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
बप्पा को चढ़ाया छप्पन भोग, भंडारे में भक्तों ने चखा प्रसाद:
पल्टन छावनी सेक्टर ए सीतापुर रोड योजना कालोनी में चल रहे सात दिवसीय श्रीगणेश उत्सव के छठे दिन सोमवार को बप्पा को छप्पन भोग चढ़ाया गया। भारी बारिश में भी भक्तों का उत्साह दिखा। कन्याओं को भोजन कराने के पश्चात भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें भक्तों ने पूड़ी, सब्जी, छोला, चावल, खीर का प्रसाद चखा। वहीं बप्पा के दरबार में महिलाओं ने भजनों को प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय कर दिया। सातवें दिन 13 सितंबर को हवन, पूजन, आरती के पश्चात शोभायात्रा संग विसर्जन होगा। इस मौके पर एचएन जायसवाल, संगीता, कोमल पाल, संध्या, पूजा, अजय कुशवाहा, राजकुमार, कुलदीप, मनीष, विजय, महिपाल सिंह, शम्भू शरण वर्मा सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद थे।
विदा नहीं होंगे गणपति:
गणपति शुभ संस्कार समिति द्वारा बड़ा शिवाला रानी कटरा में आयोजित श्री गणेश जन्मोत्सव समारोह में इस बार गणपति विदा नहीं होंगे। समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि इस बार 6 दिन मेटल की मूर्ति का पूजन हुआ है। कल गणपति नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
समिति के महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ ने बताया दोपहर 12 बजे हवन के उपरांत 2 बजे गणपति शोभायात्रा चौपटिया से प्रारंभ होकर चौक होते हुए कुड़िया घाट पहुंचेगी, वहां गणेश जी का गोमती की जल से स्नान कराया जाएगा और भंडारे के उपरांत गणपति वापस मंदिर आ जाएंगे। उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल के अनुसार गणपति अगर विदा कर देंगे तो हम लोग दीपावली पूजन कैसे करेंगे किसी भी मांगलिक कार्य से पहले हम लोग गणपति पूजन करते हैं इसलिए इनको विदा करना ठीक नहीं। आज बड़ा शिवाला में 9 यजमानों ने पंडित गिरजा शंकर दीक्षित के सानिध्य में विधि विधान से पूजन किया।
कलाकारों का मोहक नृत्य:
बशीरतगंज के राजा के गणेश उत्सव में बप्पा के पूजन के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया। सांस्कृतिक संध्या में राधा कृष्ण बनकर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किए। झांकियां निकाली गईं। यहां समिति के अमन वर्मा, पुनीत शर्मा, जितेन्द्र राजपूत, अंकित, मोहित वर्मा, संजू, प्रियम गुप्ता विशेष योगदान कर रहे हैं।
भजन संध्या में झूमे भक्त:
चौपटिया के संदोहन देवी मंदिर में इस बार बप्पा विराजे हैं। उनकी इस मनमोह लेने वाली छवि को देखने के लिए भक्तों का तांता लग रहा है। मंदिर परिसर में गुरुवार को बप्पा के गुणों का बखान भजनों के द्वारा किया गया। शुलभ साहू, रूपा महरौत्रा ने जब भजनों की गंगा बहाई तो भक्त भक्ति में झूमते गाते नजर आए।
गजानन मेरे देवता:
गजानन मेरे देवता, गणपति बप्पा मोरया जैसे भजनों की प्रस्तुति जब उत्तम एंड पार्टी ने दी तो हाथों में करताल लिए भक्त थिरकते नजर आए। यह नजारा यहियागंज में श्री गणेश युवा मंडल की ओर से आयोजित गणेश उत्सव में देखने को मिला। सुबह बप्पा के पंडाल में पूजा अर्चना की गई जिसके बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, अशोक कुमार, अनुराग, शंशाक समिति के सदस्यों संग भक्त मौजूद रहे।
गाजे-बाजे संग गजानन विदा, घाटों पर गूंजा गणपति बप्पा मोरया…

लखनऊ। कोई सिर पर भगवान गणेश की मूर्ति को उठाए गणपति बप्पा मोरया… के उद्घोष के साथ चला जा रहा था तो कोई अपनी गोद में मंगलमूर्ति लिए जयकारा लगाते पहुंचा। वाहनों में सवार होकर गणपति की मूर्ति के साथ तो कोई कार में ही अपने गणेशा को लेकर पहुंचा। चारों ओर गाजे-बाजे की धुन पर थिरकते भक्त गजानन को विदा करने आए थे। यह नजारा था झूलेलाल घाट का जहां सोमवार को पूजा पंडालों व घरों में पूजन के बाद गणपति को विसर्जन के लिए लेकर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची। सुबह से शाम तक गणपति को विसर्जित करने के लिए घाटों पर लोग पहुंचते रहे। दोपहर से पहले बादलों की लुकाछिपी के बीच भक्त उमस से परेशान रहे तो दोपहर बाद रुक -रुक कर धीमी व तेज बौछारों ने गजानन के भक्तों को तर-बतर कर मौसम को खुशनुमा कर दिया। घाटों पर गजानन को धूप, दीप, आरती से पूजन कर मोदक का भोग लगाया गया। इसके बाद भक्तों ने उन्हें गोमती में विसर्जित किया।
नाविकों की रही चांदी
दूरदराज से कार, बाइक, ट्रक, वाहनों में लेकर घाटों तक लाए गए गणपति बप्पा को घाटों पर विसर्जन कराने के लिए अलग-अलग घाटों पर गणपति के आकार के हिसाब से दो सौ से दो हजार रुपये तक नाविकों ने डिमांड रखी। खाटूश्याम घाट पर पिछली बार की अपेक्षा बहुत कम विसर्जन हुए। रेलिंग लगने और गोमती का पानी नीचे होने केचलते कम ही लोग पहुंचे। नाविक धन्नी के मुताबिक, सुबह से शाम तक 100 के आसपास छोटे गणपति ही जुटे। सबसे ज्यादा विसर्जन झूलेलाल घाट पर हुए। नाविकों के मुताबिक, खाटूश्याम घाट, शनि मंदिर घाट, झूलेलाल घाट, शहद स्मारक घाट, अग्रसेन और कुड़ियाघाट से दोपहर से शाम तक छोटे बड़े लगभग दो हजारा बप्पा की मूर्तियां विसर्जित की गईं।
घरों से आए बप्पा के हुये विसर्जन
पूजा पंडालों के अलावा घरों में विराजे गजानन भी भक्तों ने परिवार केसाथ आकर विसर्जित किए। महाराष्ट्र समाज के बप्पा का विसर्जन देर शाम झूलेलाल वाटिका पर हुआ। बैंड झांकी के साथ नरही के बप्पा भी विसर्जित हुए। राजाजीपुरम में विराजे बप्पा को लेकर भक्त विसर्जित करने पहुंचे। विसर्जन स्थल पर भक्तों ने लोगों को रोककर प्रसाद बांटा। इस दौरान लोगों ने बप्पा के साथ खूब सेल्फी लीं। शाम को आलमबाग से आई प्रतिमा के विसर्जन को लेकर मुख्य घाट पर नाविकों के दल में कहासुनी भी हुई।
विसर्जन से पहले हुआ हवन एवं पूजन
लखनऊ। गणेश उत्सव के छठे दिन सोमवार को भी राजधानी लखनऊ में मूर्तियों के विसर्जन का दौर चलता रहा। श्रद्धा और भक्तिमय वातावारण में भक्तों के बीच विराजमान रहने के पश्चात विघ्नहर्ता गणेश अपने धाम को वापस लौटने के लिए चल पड़े।
गणेश प्रतिमा विसर्जन से पूर्व पुजारियों ने मंगलमूर्ति की वैदिक मंत्रोच्चार से हवन एवं पूजन कर भक्तों के हाथों में रक्षासू़त्र बांध यजमान जनों ने प्रसाद वितरित किया। गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में गणेश प्रतिमा को फूलों की मालाओं एवं सिंदूर से अलौकिक श्रृंगार करके वाहन पर रखा गया, ढोल-नगाड़े की धुनों एवं गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारे के बीच भगवान गणेश को रंग-गुलाल वर्षा करते हुए इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए भक्तजन झूमते-नाचते हुए कुड़िया घाट विसर्जन स्थल के लिए निकल पड़े। कुडिया घाट विसर्जन स्थल पर धूमधाम से गणेश प्रतिमा का विसर्जन करके सभी के लिए सुख समृद्धि की मनोकामना मंगलमूर्ति से की।