जयपुर । राजस्थान में चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके अनुसार हादसे में दंपत्ति का छह साल का बेटा बच गया। यह हादसा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर भादसोड़ा इलाके के नरबदिया गांव के पास देर रात लगभग दो बजे हुआ। कार में सवार परिवार उदयपुर में एक शादी समारोह से लौट रहा था।पुलिस ने बताया कि अचानक एक जानवर सामने आ गया जिससे चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और कार पहले डिवाइडर से और फिर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। मृतको की पहचान रिंकेश नानवानी (40), उनकी पत्नी सुहानी (38), उनकी चाची रजनी (58) और फूफा हीरानंद लालवानी (60) के रूप में हुई है। नानवानी और उनकी पत्नी की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बच्चे वैभव को चोटें आई हैं और डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार बहुत तेज गति में थी।





