अम्बेडकरनगर जिला जेल में बंद पूर्व विधायक पवन पांडेय को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया। यह कार्रवाई प्रशासनिक आधार पर की गई है।
पवन पांडेय पर हत्या, धोखाधड़ी, जमीन पर अवैध कब्जे और दस्तावेजों में फर्जीवाड़े जैसे गंभीर आरोप हैं। इन्हीं मामलों में वे अब तक अम्बेडकरनगर जिला जेल में बंद थे। जेल में उनके समर्थकों की लगातार आवाजाही से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक चिंता बढ़ रही थी, जिसके चलते उनका स्थानांतरण जरूरी माना गया।
फतेहगढ़ सेंट्रल जेल को उच्च सुरक्षा श्रेणी में रखा जाता है और यहां विशेष निगरानी की व्यवस्था होती है। पवन पांडेय के तबादले को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि यह कदम जेल की पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
ये भी पढ़ें : श्री श्याम परिवार का ज्येष्ठ माह चलने वाला भंडारे का हुआ समापन