मेहंदी प्रतियोगिता संग पांच दिवसीय सावन का मेला शुरू

हस्त शिल्पियों ने लगाए स्टॉल
लखनऊ। चौक स्थित आरिफ आशियाना बिल्डिंग में आज से पांच दिवसीय मल्हार पर्व मेला प्रारंभ हुआ। क्राफ्ट कौंसिल आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित इस मेले का शुभारंभ दीप प्रचलित कर चौक वार्ड के पार्षद अनुराग मिश्रा.. समाजसेवी रिद्धि किशोर गौड़, खुन खुन जी डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य अंशु केडिया, चंद्रभान सिंह एवं निहारिका सिंह द्वारा किया गया। इस मेले में उत्तर प्रदेश के शिल्पकारों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद अनुराग मिश्रा ने क्राफ्ट काउंसिल संस्था को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। यह मेला 5 तारीख तक सुबह 11:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलेगा। काउंसिल की उपाध्यक्ष ज्योत्सना अरुण ने बताया की क्राफ्ट काउंसिल आॅफ इंडिया पूरे भारत मे शिल्पकारों के कल्याण तथा शिल्प कलाओं के विकास के लिए कार्य करती है। भारत मे 10 प्रदेशों में क्राफ्ट काउंसिल कार्य करती है। क्राफ्ट काउंसिल आॅफ ऊ प्र इसी का भाग है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काउंसिल की उपाध्यक्ष दिवाली बॉस सचिव बबीता चतुवेर्दी संयुक्त सचिव ज्योत्सना श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अंजना शुक्ला एवं सच्चिदानंद गोस्वामी उपस्थित रहे 2 तारीख को मेहंदी प्रतियोगिता एवं 4 तारीख को पूजा थाली सजा प्रतियोगिता संपन्न होगी। क्राफ्ट काउंसिल का उद्देश्य लुप्त कलाओं को पुनर्जीवित करना, शिल्पकारों के जीवन स्तर को सुधारना, शिल्प कलाओं में प्रशिक्षण देना, प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

रक्षाबंधन की शॉपिंग के लिए सजने लगे लखनऊ के बाजार

लखनऊ। रक्षाबंधन में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में लखनऊ के सभी बाजार सजकर तैयार हो चुके हैं। अगर आप भी...

देशभक्ति के जज्बे और रिश्तों के भावनाओं की कहानी है ‘सरजमीन’

आखिर में हैरान कर देने वाला एक जोरदार ट्विस्ट भीलखनऊ। 'वतन के आगे कुछ नहीं, खुद भी नहीं।' फिल्म 'राजी' का यह डायलॉग तो...

सावन महीने का अंतिम प्रदोष व्रत 6 को, बनेगा शुभ योग

बुधवार के दिन पड़ने के चलते यह बुध प्रदोष व्रत कहलाएगालखनऊ। सावन माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत...