नई दिल्ली। दिल्ली में सांसदों के फ्लैट में आग लग गई है। दमकल की छह गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। सांसदों और उनके स्टाफ के फ्लैट बीडी शर्मा मार्ग पर स्थित हैं। आग ग्राउंड फ्लोर से लेकर पहले और दूसरे फ्लोर तक पहुंच गई। दमकल की गाड़ियों के साथ ही तमाम जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
आग लगने की यह घटना ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में हुई है। इस अपार्टमेंट में कई सांसदों के आवास स्थित हैं। दीपावली के मौके पर फायर ब्रिगेड महकमा अलर्ट मोड पर है क्योंकि पटाखों की वजह से दिल्ली-एनसीआर में आग लगने की कई घटनाएं होती हैं। दिल्ली फायर सर्विसेज के अफसरों का कहना है कि दोपहर करीब 1.22 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
मौके से जो तस्वीर और वीडियो सामने आए हैं, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर जबरदस्त आग लगी हुई है। आग किस वजह से लगी, अफसर इस बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
मुंबई के मलाड में दुकानों में लगी आग
मुंबई के मलाड इलाके में शनिवार दोपहर कुछ दुकानों में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, पठानवाड़ी में दोपहर बाद करीब एक बजे लगी आग 15-20 दुकानों तक फैल गई। घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। दमकल की कम से कम आठ गाड़ियों ने आग बुझाई। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।