फतेहगढ़ साहिब (पंजाब)। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग सुबह करीब साढ़े सात बजे उस समय लगी जब ट्रेन (संख्या 12204) अमृतसर से आ रही थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के एक एसी कोच में धुआं निकलता दिखाई देने पर यात्रियों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल गाडयों को तुरंत बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने प्रभावित डिब्बे के यात्रियों को अन्य डिब्बों में स्थानांतरित कर दिया। उन्होंने बताया कि ट्रेन शीघ्र ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।