‘इंडिया लहराएगा हुनर का परचम’
लखनऊ। जे.पी.एस. स्टार 11 के तत्वावधान में 103 सेक्टर 6के वृंदावन योजना तेलीबाग, रायबरेली रोड, लखनऊ में चल रहे ‘इंडिया लहराएगा हुनर का परचम’ की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में फिल्मी गैर फिल्मी गीतों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।
संगीत से सजे कार्यक्रम का शुभारंभ अंकिता सूर्यवंशी ने मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा गीत को सुनाकर श्रोताओं को भगवान शिव शंकर की भक्ति के सागर में आकंठ डुबोया।
भक्ति भावना से ओत-प्रोत इस प्रस्तुति के पश्चात अंकिता ने अपनी सुमधुर आवाज में पिया तोसे नैना लागे रे, तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया, जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं जैसे अन्य फिल्मी गीतों को सुनाकर श्रोताओं की कंजूस तालियां बटोरी।
मन को मोह लेने वाली इस पेशकश के बाद धीरज शर्मा ने सावन के झीलों मुझको बुलाया, पहर आर्यन नैनों में बदरा छाए, सीमा वीरमानी ने आज मदहोश हुआ जाए रे जैसे अन्य गीतों को सुनाकर श्रोताओं को अपने साथ खूब झूमाया नचाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शेखर त्रिपाठी और श्रद्धा शुक्ला ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।