महाराष्ट्र आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एनआईए द्वारा पांचवीं गिरफ्तारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित वैश्विक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल की हिंसक गतिविधियों को महाराष्ट्र में बढ़ावा देने के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया।

आतंकवाद विरोधी संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी की पहचान 43 वर्षीय अदनान अली सरकार के तौर पर हुई है और वह 28 जून को दर्ज किए गए मामले में गिरफ्तार किया गया पांचवां आरोपी है। अधिकारी ने कहा कि सरकार को पुणे के कोंधवा इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने उसकी गिरफ्तारी को आईएस आईएस महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में बड़ी सफलता करार दिया। अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से संबंधित दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसी सामग्री मिली है।

प्रवक्ता के अनुसार यह सामग्री आरोपी के आईएसआईएस के साथ संबंध और संवेदनशील युवाओं को भड़काकर और उन्हें भर्ती कर संगठन के हिंसक एजेंडे को बढ़ावा देने में उसकी भूमिका को बेनकाब करती है।एनआईए के मुताबिक, आरोपियों ने आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की साजिश रची थी।उसने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र आईएसआईएस मॉड्यूल के माध्यम से सरकार देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान करने की कोशिश कर रहा था और उसने भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने साजिश रची थी। इससे पहले एजेंसी ने मुंबई से ताबिश नासिर सिद्दीकी, पुणे से जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नुसैबौ, और ठाणे से शरजील शेख और जुल्फिकार अली बड़ौदावाला को तीन जुलाई को गिरफ्तार किया था। प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए इस मामले की जांच जारी रखेगी ताकि आईएसआईएस की पूरी साजिश बेनकाब की जा सके।

RELATED ARTICLES

काठमांडू पहुंचकर लखनऊ डाइवर्ट हुआ विमान, एक के बाद एक चार विमानों की Luckow में कराई गई लैंडिंग

लखनऊ। नेपाल में इंटरनेट मीडिया पर रोक लगाने के आदेश के बाद वहां जारी हिंसा का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा। काठमांडू हवाई...

अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हेड कांस्टेबल के नाबालिग बेटे समेत तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर इलाके में पुलिस ने अवैध हथियार की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक...

कुशीनगर में एक लड़के का धर्मांतरण कराकर मदरसे में पढाने के आरोप में मौलवी गिरफ्तार

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र में एक हिंदू लड़के का धर्म बदलकर उसे मदरसे में पढ़ाने के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार...