बरामदे में सोते समय किसान की गला दबाकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

बरेली। यूपी के बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सिरौली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में एक किसान की सोते वक्त कथित तौर पर अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार -शनिवार की दरमियानी रात ढाई बजे के आसपास हुई, जब ज्ञानी प्रसाद (62) अपने घर के बरामदे में सो रहे थे। किसान की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया।

उत्तरी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि प्रसाद का शव बिस्तर पर पड़ा था और गले पर निशान होने के अलावा मुंह और नाक से खून निकल रहा था। अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई नेकपाल ने बताया कि ज्ञानी प्रसाद की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को हत्यारों के खिलाफ तहरीर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

104 अवैध प्रवासियों को लेकर भारत आया अमेरिका का सैन्य विमान, अमृतसर हवाई अड्डे पर हुई लैंडिंग

अमृतसर। अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर यहां श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।...

मां गंगा का आशीर्वाद पाकर असीम शांति और संतोष मिला, संगम में डुबकी के बाद बोले पीएम मोदी

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मेरे मन को असीम...

गाजा पट्टी को अपने अधीन करेगा अमेरिका, ट्रंप ने किया बड़ा एलान

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्याशित ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी पर अपना स्वामित्व कायम करेगा, इसे अपने अधीन...

Latest Articles