अकीदत से अदा की गयी अलविदा की नमाज, मांगी अमन चैन की दुआ

लखनऊ। माह-ए-रमजान के अंतिम शुक्रवार को शहर की इबादतगाहों पर अकीदत के साथ अलविदा की नमाज अदा की गई। नमाजियों ने मुल्क की तरक्की और अमन की दुआए मांगीं। नमाज पढ़ने पहुंचे सभी के चेहरे पर माह-ए-रमजान के जाने का गम साफ नजर आया। यहां जहन्नम से निजात व मगफिरत की भी दुआ की गई। उलमा ने तकरीर में जकात, फित्रा, शबे कद्र, ईद सहित तमाम दीनी मसलों पर रोशनी डाली। ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, टीले वाली मस्जिद में मौलाना फजलुर्रहमान, आसिफी मस्जिद (बड़ा इमामबाड़ा) में मौलाना सरताज हसैन जैदी ने अलविदा की नमाज अदा करायी। इसके साथ ही जामा मस्जिद मुंशी पुलिया, फातिमी मस्जिद खुर्रम नगर, करामत मस्जिद निशात गंज, शाहमीना शाह दरगाह, एक मिनारा मस्जिद, मस्जिद खुदा बक्श समेत अन्य सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा करायी गई। रमजान के अलविदा के मौके पर ईद जैसा माहौल नजर आया। इससे पहले मुस्लिम घरों में लोग सुबह उठकर अलविदा की तैयारी में जुट गए। मस्जिदों व घरों में साफ-सफाई शुरू होने लगी। लोगों ने जुमा का गुस्ल किया। नहा धोकर नये कपड़े पहने, इत्र लगाया, सिर पर टोपी लगाई हाथों में मुसल्ला लिया। समय से पहले नमाजी मस्जिद में पहुंच गए। बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान सभी का मकसद पहली सफ में जगह पाना रहा। जिसको जहां जगह मिली वहीं पर बैठकर अल्लाह की इबादत शुरू की। अजान होने से पहले ही मस्जिदें भरनी शुरू हो गईं।

काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज
ऐशबाग ईदगाह लखनऊ के इमाम और इस्लामिक सेंटर आॅफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐशबाग ईदगाह में अलविदा की नमाज अदा कराई। मौलाना खालिद रशीद ने भी प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांधी। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि आज लखनऊ में रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा की गई और लोगों ने देश के विकास और फिलिस्तीन में शांति के लिए दुआ मांगी। हम अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी अपील करते हैं कि वे फिलिस्तीन मुद्दे पर कोई ठोस रास्ता निकालें और फिलिस्तीनी मुसलमानों को न्याय दिलाएं। वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध के मुद्दे पर मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड ने सभी मुसलमानों से अपील की थी कि वे वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए अपने दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधें और संसद तक हमारा संदेश पहुंचाएं कि देश के सभी मुसलमान इस विधेयक के खिलाफ हैं और इसे पारित नहीं किया जाना चाहिए। हमारा मानना ​​है कि यह विधेयक हमारे हित में नहीं है।

अलविदा की नमाज पर बोले रोजेदार:
मुस्लिम गुरू ने कहा रमजान का पाक महीना खत्म होने को है। इस पाक महीने में अपने गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए। अल्लाह हर गुनाह को माफ फरमाता है। लोगों की जायज मांग को पूरा करता है। कमाल ने कहा नेक राह पर चलने और गुनाहों से बचने की सीख देने के साथ रमजान का ये महीना अब खत्म हो चुका है। ये महीना सारे महीनों से ज्यादा मुकद्दस होता है। इसमें गुनाहों की मगफिरत रोजगार में बरकत और जहन्नुम की आग से बचने की दुआ मांगी जाती है और अल्लाह उसको पूरा करता है। इस महीने में खर्च का कोई हिसाब नहीं होता है। जितना खर्च करो ऊपर वाला उतनी ही बरकत देता है। अलविदा की नमाज के साथ लोग ईद की खुशी मनाने की तैयारी कर रहे हैं, मगर ये पाक महीने जाने का उतना ही गम भी है।

रमजान में करें खुदा की इबादत:
इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अलविदा की नमाज से पहले दरगाह शाह मीना शाह की ऐतिहासिक मस्जिद में नमाजियों को संबोधित किया। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि खुदा पाक की यह बहुत बड़ी मेहरबानी है कि उसने हम सब को रमजान के रोजे रखने और तरावीह पढ़ने की तौफीक दी।

ईद से पहले अदा करें फितरा:
अलविदा जुमे की नमाज में उलेमाओं ने लोगों से कहा कि फितरा ईद की नमाज से पहले अदा कर देना चाहिए। वैसे बाद में अदा करने पर के बदले सत्तर गुना का सवाब नहीं मिलता। इसलिए लोगों को फितरा जितनी जल्दी हो सके अदा कर दे। इसके अलावा कहा कि जकात का पैसा जरुरतमंदो को देना चाहिए। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने खुशहाल मुसलमानों पर जोर दिया कि वह रमजान उल मुबारक जैसे पवित्र माह में नेकियों के मौसम में खूब सदका और खैरात करें।

RELATED ARTICLES

लखनऊ चिड़ियाघर में ईद पर पहुंचे 12650 दर्शक

नवाब वाजिदअली शाह प्राणि उद्यान में दर्शकों का खूब उत्साह दिखालखनऊ। ईद के मौके पर चिड़ियाघर में 12650 दर्शक पहुंचे। वहीं पुराने लखनऊ के...

महादेव ने गोकुल पहुंच कर किए बालकृष्ण के दर्शन

भारतीय नव वर्ष मेला एवं चैती महोत्सव का तीसरा दिन लखनऊ। श्री ऐशबाग रामलीला समिति के तत्वाधान चल रहे भारतीय नववर्ष मेला एवं चैती महोत्सव...

भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर आधारित है सरहद

उत्तराखंड महापरिषद, कुर्मांचल नगर, में नाटक का मंचनलखनऊ। उतराखंड महापरिषद का रंगमंडल भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली के सहयोग से हिंदू नववर्ष...

Latest Articles

19:03