ईडी ने धनशोधन मामले में पटना की रियल एस्टेट कंपनी के प्रबंधक निदेशक को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) को, फ्लैट आवंटन में लोगों के धन का कथित रूप से गबन करने से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी ने बुधवार को बताया कि पाटलिपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड के एमडी अनिल कुमार सिंह को सात सितंबर को हिरासत में लिया गया था और विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने उन्हें मंगलवार को पांच दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने पटना पुलिस की प्राथमिकी और सिंह के खिलाफ आरोप पत्र का अध्ययन करने के बाद धनशोधन रोधी कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। आरोप पत्र में सिंह पर लोगों के धन का गबन करने और फ्लैटों के आवंटन के लिए धन प्राप्त करने के बाद भी खरीदारों को फ्लैटों का आवंटन न करने का इल्जम लगाया गया है।

 

एजेंसी ने आरोप लगाया कि सिंह ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया और किसी भी सच्चाई या जानकारी का खुलासा नहीं किया। उसने कहा कि इस मामले में छह करोड़ रुपये के कोष की पहचान पीएमएलए के तहत अपराध से अर्जित धन के तौर पर की गई है।

RELATED ARTICLES

एकेटीयू के 23वें दीक्षान्त समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा ने चांसलर स्वर्ण पदक विजेता नैन्सी को किया सम्मानित

लखनऊ । बैंक ऑफ बड़ौदा ने शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्राणवीर सिंह...

इग्नू की दिसम्बर की सत्रांत परीक्षायें 1 दिसम्बर से होगी

लखनऊ । इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसम्बर की सत्रांत परीक्षायें 1 दिसम्बर से दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10:00...

ट्रंप के सकारात्मक रुख पर बोले पीएम मोदी- मैं बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के सफल निष्कर्ष...