लखनऊ। सील इलाक़ो की निगरानी ड्रोन से की गई।
सर्राफा बाजार और कसाईबाड़ा इलाके में हाई टेक्निकल क्वालिटी का ड्रोन उड़ाया गया।
ADG लोजिस्टिक विजय कुमार मौर्य,जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा, एडिशनल डीसीपी अमित कुमार,एसीपी बीनू सिंह,इंस्पेक्टर कैंट मनोज सिंह समेत फोर्स रही मौजूद।
जॉइंट सीपी ने कहा, सील इलाक़ो में अगर दुकान खुली या निकले लोग तो होगी कानूनी कार्यवाई।
ड्रोन CCTV भी हुआ जारी।