नई दिल्ली। कॉफी शॉट्स विद करण का नया प्रोमो जारी कर दिया गया हैl यह शो ओटीटी पर रिलीज किया जाता हैl इस शो में करण जौहर इस बार वेब सीरीज द एंपायर की कास्ट और क्रू के साथ खास बातचीत करने वाले हैंl इनमें कुणाल कपूर, डिनो मोरिया और दृष्टि धामी शामिल हैl शो का हालिया प्रोमो जारी कर दिया गया हैl इसमें सभी को काफी शॉर्ट्स विद करण में देखा जा सकता हैl करण जौहर सभी से प्रश्न पूछ रहे हैंl दृष्टि से करण जौहर पूछते हैं, ‘वर्तमान में कौन सी एक्ट्रेस को आप अपना रोल मॉडल मानती है?’ इसपर दृष्टि तुरंत कहती हैं, ‘आपकी पसंदीदा कंगना’ फिर वह पॉज लेते हुए प्रियंका चोपड़ा का नाम लेती हैl इसपर करण जौहर का रिएक्शन शॉकिंग हैl वह कहते हैं कि वह इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगेl इसपर डीनो मोरया हंसने लगते हैंl
दृष्टि धामी ने इस बारे में भी बताया कि किस प्रकार सेट पर कुणाल कपूर और डिनो मोरिया को अपनी लाइनें हमेशा याद रहती थी और वह नर्वसनेस के कारण भूल जाती थीl इसके चलते वह बार-बार अपनी लाइनों को याद करती थीl करण जौहर इन दिनों बिग बॉस ओटीटी को भी होस्ट कर रहे हैंl हालांकि उनकी होस्टिंग को लेकर वह ट्रोल भी हो रहे हैंl करण जौहर फिल्म निर्माता और निर्देशक हैंl उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया हैl इसके अलावा उनपर आरोप लगता है कि वह अक्सर फिल्म कलाकारों के बच्चों को ही अपनी फिल्मों में काम करने का अवसर देते हैंl इसके चलते उनपर वंशवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगता रहा है।
करण जौहर और कंगना रनोट का विवाद भी हुआ हैl करण जौहर पर कंगना रनोट ने आरोप लगाया है कि वह उनके करियर के रास्ते में कांटे बिछाते नजर आए हैl कंगना रनोट जल्द फिल्म थलैवी में नजर आएंगीl यह फिल्म जल्द रिलीज होनेवाली हैl