लखनऊ। भीषण ठंड से जूझ रहे गरीबों, वंचितों की मदद के लिए डॉ. अखिलेशदास अलकादास फाउंडेशन ने अपने हाथ बढ़ा दिये हैं। डॉ. अखिलेश दास गुप्ता के सपनों को साकार करने के लिए फाउंडेशन की ओर से शहर में जगह-जगह जहां अलाव की व्यवस्था की जा रही है, वहीं गरीबों, निराश्रितों को कंबल वितरित किये जा रहे हैं।
बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट, बैडमिंटन एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के चेयरमैन, बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपाध्यक्ष विराज सागर दास ने डॉ. अखिलेशदास अलकादास फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कंबल वितरण किया। शनिवार को फाउंडेशन की ओर से स्टेशन रोड स्थित छितवापुर में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का बखूबी पालन किया गया। कंबल के साथ जरूरतमंदों को मास्क आदि का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर अरुण गुप्ता, राजीव बाजपेयी, सुबोध श्रीवास्तव, रेहान खान, वंदना अवस्थी, कैलाश पांडेय, सुशील दुबे, बब्बू वारसी, धीरेंद्र दीक्षित,अब्दुल मलिक वारसी, मो. शारिक खान, मो. सैफ,रानू सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन एडवोकेट अब्दुल्ला सिद्दीकी ने किया।