back to top

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में आई बाढ़ के कारण दर्जनों शहर जलमग्न

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में भारी बारिश और बाढ़ के कारण दर्जनों शहर जलमग्न हो गए हैं। देश के पूर्वी तट पर अब भी बारिश हो रही है और हजारों लोगों को अपना घर छोडऩे पर मजबूर होना पड़ा है। इसके साथ ही राहत कार्यों के तहत सैकड़ों लोगों की बचाया गया है।

सोमवार तक राज्य के लगभग 18,000 लोगों को बचाया जा चुका है और आपातकालीन सेवा में जुटे अधिकारियों का कहना है कि बुधवार तक बारिश जारी रहने का अनुमान है जिससे करीब 54,000 लोगों को विस्थापन झेलना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संसद में बताया था कि उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में 35 समुदाय के लोग अलग-थलग हो गए थे और आपातकालीन सेवा में लगे कर्मियों ने 700 से अधिक लोगों को बचाया।

उन्होंने कहा था, हम आभारी हैं कि अभी तक किसी की जान नहीं गई है। लेकिन इमारतों, सड़कों और पेड़ों की नींव और जड़ें कमजोर हो गई हैं जिसके कारण खतरा पैदा हो गया है। पानी का स्तर बढ़ने से बिजली के निचले तार भी संकट का कारण बन गए हैं। साल भर पहले न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में भीषण आग लगी थी और अब उनमें से कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

संयुक्त राष्ट्र महासभा में फलस्तीन के प्रस्ताव पर मतदान से भारत समेत 43 देश अनुपस्थित रहा

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में उस प्रस्ताव पर मतदान में हिस्सा नहीं लिया, जिसमें इजराइल से एक साल के भीतर...

बांग्लादेश में शेख हसीना समेत 59 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

ढाका। बांग्लादेश में पिछले महीने हुई हिंसक झड़प के दौरान एक छात्र की हत्या के प्रयास के आरोप में देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख...

ईरान ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा उपग्रह

तेहरान। ईरान ने कहा है कि उसने अर्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड द्वारा बनाए रॉकेट से एक अनुसंधान उपग्रह को कक्षा में भेजा है। सरकारी...

Latest Articles