स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने बच्चों को कहानी सुनायी
लखनऊ। लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा दिव्यांग बच्चों को दादी नानी की कहानी सुनायी गयी। मंगलवार को जानकीपुरम स्थित जयति भारतम् दिव्यांग विद्यालय में स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने बच्चों को कहानी सुनायी। संस्थान की ओर से बच्चों को उपहार देकर दीपावली की खुशियां साझा की गयीं। कहानी में दर्जी और उसके बेटे टिंकू के माध्यम से हमेशा दूसरों की मदद करने और लोगों को जोड़ने का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम में जयति भारतम परिवार की निदेशक रेनू अग्निहोत्री, लोक संस्कृति शोध संस्थान की संरक्षक आभा शुक्ला, सचिव सुधा द्विवेदी, ऋचा माथुर सहित अन्य सम्मिलित रहे।