लखनऊ | लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में संविदा पर कार्यरत एक लाइनमैन गौरव की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गौरव बिजली का शटडाउन लेने के बाद खंभे पर चढ़ा था, लेकिन अचानक करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 100 सैया अस्पताल में जमकर हंगामा किया। वे शव को कई घंटे तक मौके पर लेकर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर मामला शांत कराने की कोशिश में जुट गए। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजनों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।