लखनऊ में करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, शव रखकर किया प्रदर्शन

लखनऊ | लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में संविदा पर कार्यरत एक लाइनमैन गौरव की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गौरव बिजली का शटडाउन लेने के बाद खंभे पर चढ़ा था, लेकिन अचानक करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 100 सैया अस्पताल में जमकर हंगामा किया। वे शव को कई घंटे तक मौके पर लेकर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर मामला शांत कराने की कोशिश में जुट गए। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजनों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

RELATED ARTICLES

जलालाबाद अब हुआ परशुरामपुरी, केंद्र सरकार ने दी नाम परिवर्तन को मंजूरी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित जलालाबाद शहर को अब एक नई पहचान मिल गई है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश...

भारत में पारा युक्त उपकरणों के उपयोग को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग, कंज्यूमर वॉयस (नई दिल्ली) और कंज्यूमर गिल्ड (लखनऊ) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक कार्यशाला में जन...

प्रधानमंत्री माेदी, सोनिया गांधी, खडगे, राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने...