back to top

दिल्ली की मुख्यमंत्री व केंद्रीय रेलमंत्री और मंत्रियों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर किया रक्तदान

नयी दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्ण्व ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित एक शिविर में रक्तदान किया। प्रधानमंत्री बुधवार को 75 साल के हो गये। उनके जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है।

नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा संकल्प वॉक के दौरान दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंदर इंद्राज सिंह, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी नेता सतीश उपाध्याय और अन्य।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, हमारे रक्त की एक-एक बूंद देश को समर्पित है। हम प्रधानमंत्री के सेवा के संदेश का पालन करते हैं। कथनी और करनी एक होनी चाहिए -इस कहावत को मानते हुए मैंने शिविर में रक्तदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लिए बहुत कुछ किया है… दिल्ली में पहली बार लोग इस मंच से धन्यवाद मोदीजी कह रहे हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा बुधवार को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी साथ में हैं।

सीएम गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी को यशोभूमि और भारत मंडपम जैसे स्थलों तथा बेहतर सड़क संपर्क की सौगात देने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने भी शिविर में रक्तदान किया और प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना की। उनके कैबिनेट सहयोगी कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली सरकार इस अवसर पर कर्तव्य पथ पर एक रक्तदान शिविर और एक पदयात्रा का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा, बाद में, त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लोगों के लिए कई सेवाएं संचालित की जाएंगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘सेवा संकल्प पदयात्रा’ के तहत आयोजित शिविर के दौरान रक्तदान किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। गुप्ता और उनके मंत्रियों ने कर्तव्य पथ पर सेवा संकल्प पदयात्रा में भी भाग लिया। पदयात्रा के दौरान, गुप्ता ने महाराष्ट्र के लोक नर्तकों के साथ नृत्य भी किया। दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ढोल की थाप पर नृत्य किया। पदयात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद और धन्यवाद मोदीजी के नारे लगाए गए। दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं और भारत के सम्मान को बनाकर रखने के लिए दुनिया के नेता उनसे मिलते हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित “सेवा संकल्प पदयात्रा” के दौरान स्कूली बच्चों को सम्मानित करती हुईं। इस अवसर पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और दिल्ली के मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह भी मौजूद हैं।

उनके सहयोगी प्रवेश वर्मा ने कहा कि आम जनता और पार्टी कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान, रक्तदान और ऐसे अन्य कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा, हर कोई अपने-अपने तरीके से प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहा है। मैं भी प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। इससे पहले, मंत्री सिरसा और कपिल मिश्रा ने मरघट वाले हनुमान मंदिर और गुरुद्वारा बंगला साहिब में मोदी की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर आयोजित ‘सेवा संकल्प वॉक’ के दौरान बुधवार को उपस्थित लोगों को संबोधित करती हुईं।

मिश्रा ने कश्मीरी गेट स्थित मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी करवाया। मिश्रा ने कहा, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर, हम मरघट वाले हनुमान मंदिर पहुंचे हैं। हम भगवान हनुमान से उनकी (प्रधानमंत्री मोदी की) लंबी आयु और सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं। सिरसा ने कहा, मैंने गुरुद्वारा बंगला साहिब में प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। जब से वह प्रधानमंत्री बने हैं, भारत का नाम दुनिया भर में पहचाना जा रहा है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, बुधवार को नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित ‘सेवा संकल्प वॉक’ में दिल्ली के मंत्रियों प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंदर इंद्राज सिंह, भाजपा नेता सतीश उपाध्याय और अन्य लोगों के साथ सेल्फी लेती हुई।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार, 17 सितंबर, 2025 को नई दिल्ली में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ में रक्तदान करने के बाद।

RELATED ARTICLES

पीएम मोदी के नेतृत्व में बदला भारत का चेहरा, विरासत, विकास और सेवा का दिख रहा संगम,पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बोले सीएम...

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया सेवा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ गरीबी से विरासत तक और महामारी प्रबंधन...

PM मोदी ने अपने 75 वें जन्मदिन पर किया पहले ‘पीएम मित्र पार्क’ का शिलान्यास

धार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला में देश के पहले ‘पीएम मित्र पार्क' का शिलान्यास...

22 दिन बाद फिर शुरू हुई माता वैष्णो देवी यात्रा

जम्मू । जय माता दी के नारों के बीच जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की...

Most Popular

PM मोदी ने अपने 75 वें जन्मदिन पर किया पहले ‘पीएम मित्र पार्क’ का शिलान्यास

धार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला में देश के पहले ‘पीएम मित्र पार्क' का शिलान्यास...

22 दिन बाद फिर शुरू हुई माता वैष्णो देवी यात्रा

जम्मू । जय माता दी के नारों के बीच जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की...

वी. सुधाकर चौधरी कृभको के अध्यक्ष और डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए

नई दिल्ली। कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको), जो उर्वरक उत्पादन एवं कृषि इनपुट्स में संलग्न भारत की अग्रणी सहकारी संस्थाओं में से एक है,...

सोने, चांदी के वायदा भाव रिकॉर्ड उच्चस्तर से फिसले

नयी दिल्ली। सोने और चांदी की वायदा कीमतें बुधवार को अपने रिकॉर्ड उच्चस्तर से नीचे आ गईं। व्यापारियों ने ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली की,...

रुपया शुरूआती कारोबार में 28 पैसे की बढ़त के साथ 87.81 प्रति डॉलर पर

मुंबई । अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच डॉलर में व्यापक गिरावट के चलते बुधवार को...

PM Modi 75th Birthday : सीएम योगी, सपा प्रमुख अखिलेश व बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री को दी बधाई

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं...

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी घाट पर गंगा में दुग्ध अर्पण किया गया

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया और इस अवसर पर उनकी...

75 के हुए पीएम मोदी, भाजपा ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस उपलक्ष्य में 15 दिन से ज्यादा...