back to top

डिफेंस कॉरिडोर का हुआ अवलोकन

लखनऊ । पहले अलीगढ़ के बने ताले घरों और दुकानों की रक्षा करते थे लेकिन अब डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में बने हथियार देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे। डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण से यूपी आत्मनिर्भरता की ओर एक और बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है । डिफेंस कॉरिडोर यहां के युवाओं के लिए रोजगार के ढेरों अवसर लेकर आयेगा। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अलीगढ़ में कही। प्रधानमंत्री मंगलवार को अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय व डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का शिलान्यास कर रहे थे । इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद करते हुए मोदी ने कहा कि आज कल्याण सिंह की कमी बहुत खल रही है । वे होते तो एक अलग ही अनुभव होता।

 

शिलान्यास समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की जम कर सराहना की । उन्होंने कहा कि योगी सरकार पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से यूपी का विकास कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में छोटे हथियार,आयुध,एयरोस्पेस, डिफेंस पैकेजिंग निर्माण के लिए नए उद्योग लगाए जा रहे हैं। इससे अलीगढ़ को नई पहचान मिलेगी। लखनऊ नोड में दुनिया की बेहतरीन मिसाइल ब्रह्मोस और झांसी नोड में मिसाइल निर्माण की बड़ी यूनिट लगेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक लोग अपने घर और दुकान की हिफाजत के लिए अलीगढ़ के तालों पर भरोसा करते थे लेकिन अब अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में बने हथियार देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा देश ही नहीं, दुनिया भी देख रही है कि आधुनिक ग्रेनेड और राइफल से लेकर लड़ाकू विमान, ड्रोन, युद्धपोत तक भारत में ही निर्मित किए जा रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे उद्यमियों के लिए भी डिफेंस कॉरिडोर का अलीगढ़ नोड नए अवसर बनाएगा। डिफेंस कॉरिडोर का लखनऊ नोड ब्रह्मोस मिसाइल के लिए प्रस्तावित है,साथ ही झांसी नोड भी नए अवसर लेकर आ रहा है। ये यूपी डिफेंस कॉरिडोर देश,दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश देश और दुनिया के हर छोटे-बड़े निवेशक के लिए बहुत आकर्षक स्थान बनता जा रहा है। यह तब होता है जब निवेश के लिए जरूरी माहौल बनता है, जरूरी सुविधाएं मिलती हैं। आज उत्तर प्रदेश डबल इंजन सरकार के डबल लाभ का एक बहुत बड़ा उदाहरण बन रहा है। अलीगढ़ समेत पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश आगे बढ़े,उसके लिए केंद्र सरकार और योगी सरकार मिलकर लगातार कार्य कर रही है। विकास विरोधियों से खुद को बचाना है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं वह दिन भूल नहीं सकता जब 2017 से पहले योजनाओं को लागू करने में रोड़े लगाए जाते थे। यूपी के लोगों को याद होगा कि किस तरह यहां घोटाले हुआ करते थे। उत्तर प्रदेश को विकास से दूर रखा गया था। आज योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह विकास के लिए जुटी हुई है। एक समय यहां गुंडा माफिया किस तरह गुंडागर्दी करते थे,लेकिन आज वो सलाखों के पीछे हैं। इसी अलीगढ़ के क्षेत्र में 4 -5 वर्ष पहले लोग घरों से निकलने में डरते थे। बहन-बेटियां जब तक घर न लौटे तब तक सांसें अटकी रहती थी,यहां से लोग डर कर पलायन कर जाते थे।

 

 

यूपी की पहचान भ्रष्टाचार, अपराध और पिछड़ेपन से होती थी। वहीं, आज यूपी की चर्चा बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए और बड़े फैसलों के लिए होती है । यूपी देश और दुनिया के हर छोटे-बड़े निवेशक के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। पीएम ने कहा मुझे आज देख कर खुशी होती है कि यूपी आज देश के बड़े अभियानों का नेतृत्व कर रहा है । योगी राज में अपराधी पनाह मांग रहे हंै। आज माफिया अपराध करने से पहले 100 बार सोचते हैं। योगी सरकार में गरीबों की सुनवाई व सम्मान दोनों हो रहा है। 2017 से पहले राजकाज भ्रष्टाचारियों के हवाले था, अब यूपी सबका साथ सबके विकास के साथ आगे बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि देश के किसानों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। उनके खातों में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं।

 

अपराध पर लगाम से यूपी में निवेश बढ़ा है। लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यूपी के कोविड मैनेजमेंट को दुनिया देख रही है। मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रदेश में 8 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आजादी के कई नायकों का देश से परिचय नहीं कराया गया । हमको राजा महेन्द्र प्रताप का इतिहास जरूर पढ़ना चाहिए। राजा महेन्द्र प्रताप ने आधुनिक शिक्षा को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया। प्रधानमंत्री ने लोगों को राधा अष्टमी की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि ब्रज क्षेत्र के कण-कण में राधा-कृष्ण बसे हुए हैं ।

 


प्रधानमंत्री ने की योगी की तारीफ

अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और सीतापुर जिलों से जुड़ी अपनी पुरानी यादें ताजा कीं। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर अलीगढ़ में स्थापित हो रहे हिस्से के मॉडल का अवलोकन करने के बाद यहां अपने संबोधन में कहा कि यह कहानी 55-60 साल पहले मेरे बचपन की है। एक मुस्लिम सेल्समैन थे जो अलीगढ़ के तालों का काम करते थे। वह हर तीन महीने पर मेरे गांव का दौरा करते थे। मुझे अच्छी तरह याद है कि वह काली जैकेट पहनते थे। मोदी ने कहा कि वह सेल्समैन दुकानों पर ताले छोड़ जाते थे और तीन महीने बाद आकर उसका पैसा ले जाते थे। वह हमारे गांव में चार-छह दिन रुकते थे और वह जो धन इकट्ठा करता थे, उस दौरान मेरे पिताजी के पास रखवा देते थे और गांव से जाते वक्त वह उस धन को वापस ले लेते थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बचपन में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और सीतापुर जिलों के बारे में मैं अच्छी तरह जान गया था। अगर हमारे गांव के किसी व्यक्ति को आंख की कोई बीमारी हो जाती थी और उसे इलाज की जरूरत होती थी तो हर कोई कहता था कि सीतापुर चले जाओ। तब मैं ज्यादा समझ नहीं पाता था लेकिन हम अक्सर सीतापुर शब्द सुनते थे। इसके अलावा उन सज्जन के कारण अलीगढ़ का नाम भी बार-बार सुनाई देता था।

RELATED ARTICLES

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर से आयीं खास तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर पूरे देश में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री, रक्षामंत्री,...

उत्तराखंड में सड़क, बिजली संपर्क बहाल करना सरकार की पहली प्राथमिकता : पुष्कर सिंह धामी

देहरादून । देहरादून समेत उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं में हुई व्यापक तबाही में 16 लोगों के...

पीएम मोदी के नेतृत्व में बदला भारत का चेहरा, विरासत, विकास और सेवा का दिख रहा संगम,पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बोले सीएम...

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया सेवा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ गरीबी से विरासत तक और महामारी प्रबंधन...

Most Popular

सकारात्मक सोच से लक्ष्य तय करती हूं : रोशनी चोपड़ा

परंपरा की जड़ों से जुड़ा: आयुर्वेद और बादाम के साथ सुबहों को बनाए और भी खासलखनऊ। सुबह का समय पूरे दिन की दिशा तय...

भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय ने 75 क्षय रोगियों को गोद लिया

भातखंडे में सेवा पखवाड़ा का आयोजनलखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ में आज 17 सितंबर 2025 को राजभवन उत्तर प्रदेश के निदेर्शानुसार सेवा पखवाड़ा के...

लखनऊ जू : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ स्वच्छ उत्सवलखनऊ। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान को नवाब वाजिद अली...

भजन बाल वर्ग में दृष्टि पाण्डेय प्रथम व दक्षा गुप्ता द्वितीय

एसएनए में शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगितालखनऊ। 51वीं संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग)...

‘आवाज दो हम एक है’ में गायन व नृत्य ने समां बांधा

महिला मातृ शक्ति द्वारा विभिन्न प्रतियोगितालखनऊ। उत्तराखण्ड महापरिषद की महिला शाखा द्वारा आवाज दो हम एक है कार्यक्रम का आयोजन मोहन सिंह बिष्ट सभागार,...

भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर भक्तों ने मांगा आशीर्वाद

लखनऊ। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती बुधवार को शहर में धूमधाम से मनाई गई। कारखानों में जहां सुबह से ही विश्वकर्मा समाज के लोगों...

कलाकारों ने मेक इन इंडिया के चित्रों से दिखाया विकसित भारत

लखनऊ। ललित कला अकादमी, क्षेत्रीय केंद्र की ओर से विकसित भारत के रंग कला के संग विषय पर एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला डॉ. ए.पी.जे....

म्यूजिक एल्बम क्यूं रह गई यूट्यूब पर लॉन्च

देव और पीटर केल ने निभाये अहम किरदारलखनऊ। इम्पल्स सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने म्यूजिक एल्बम सॉन्ग क्यूं रह गई को आज एक...