मुंबई। शकुन बत्रा की आगामी फिल्म में दीपिका पादुकोण को शामिल होने की घोषणा जब से की गई है तब से उनके प्रशंसक उनके किरदार के बारे में जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, दीपिका ने हाल ही में अपने किरदार के लिए तैयारी करने के रूप में योग सीखना शुरू कर दिया है।
एक करीबी सूत्र के अनुसार, शकुन बत्रा के निर्देशन में शूटिंग शुरू करने से पहले दीपिका पादुकोण ने योग सीखना शुरू कर दिया है। यह फिल्म के लिए उनकी तैयारी का एक हिस्सा है। हालांकि यह अभी तक समझ नहीं आया है कि इससे फिल्म में उनको किस तरह से मदद मिलेगी क्योंकि फिलहाल उनके किरदार के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। योगाभ्यास का उनके किरदार का क्या संबंध है इस पर निमार्ताओं ने चुप्पी साध रखी है।
इसी के साथ अभिनेत्री हर रोज स्क्रिप्ट के कुछ हिस्सों को पढ़ रही हैं क्योंकि वह शूटिंग के आगाज तक वह अपने किरदार के साथ अपने तालमेल को नहीं खोना चाहती हैं। अगर यह लॉकडाउन नहीं होता तो अभी तक फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा श्रीलंका में पूरा कर लिया जाता और अब लॉकडाउन खत्म होते ही फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।