20 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

एकेटीयू के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 24 से

वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध संस्थानों के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया। कुलपति प्रो जेपी पांडे के निर्देशन में और समन्वयक प्रो अरुण तिवारी के नेतृत्व में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू होगी जो 11 सितंबर तक चलेगी। पहले चार राउंड की काउंसलिंग के लिए 24 जुलाई से 5 अगस्त के बीच रजिस्ट्रेशन, फीस जमा करना और डॉक्यूमेंट अपलोड होगा। जबकि डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 25 जुलाई से 6 अगस्त के बीच किया जाएगा। आॅनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक 10 अगस्त से 13 अगस्त के बीच होगा। जबकि सीट एलॉटमेंट 14 अगस्त को किया जाएगा।

दूसरे राउंड की काउंसलिंग 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगी। इसी तरह तीसरे राउंड की काउंसलिंग 21 से 25 अगस्त तक होगी। चौथे राउंड की काउंसलिंग 27 से 29 अगस्त के बीच संपन्न होगी। जबकि सरकारी संस्थानों के लिए पांचवें राउंड की काउंसलिंग 28 से 31 अगस्त के बीच होगी। छठवें राउंड की काउंसलिंग के दौरान स्पेशल राउंड वन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से 3 सितंबर के बीच होगा। यह राउंड 5 सितंबर तक चलेगा। सातवें राउंड की शुरूआत 6 सितंबर से होगी। इस दौरान स्पेशल राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 से 7 सितंबर के बीच होगा। जबकि 11 सितंबर को फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी।

RELATED ARTICLES

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की बड़ी जीत

शिवेंद्र सिंह जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ता : बंगाल में नगर निकायों के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस...

प्रकृति का रौद्र रूप हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश में जल प्रलय

देश में बारिश का कहर जारी है। बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के चलते यहां 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है।...

दो दिन के गोरखपुर-वाराणसी दौरे पर PM Modi

PM Modi गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में होंगे शामिल गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के औपचारिक समापन समारोह में सात जुलाई को PM...

Latest Articles