एकेटीयू के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 24 से

वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध संस्थानों के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया। कुलपति प्रो जेपी पांडे के निर्देशन में और समन्वयक प्रो अरुण तिवारी के नेतृत्व में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू होगी जो 11 सितंबर तक चलेगी। पहले चार राउंड की काउंसलिंग के लिए 24 जुलाई से 5 अगस्त के बीच रजिस्ट्रेशन, फीस जमा करना और डॉक्यूमेंट अपलोड होगा। जबकि डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 25 जुलाई से 6 अगस्त के बीच किया जाएगा। आॅनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक 10 अगस्त से 13 अगस्त के बीच होगा। जबकि सीट एलॉटमेंट 14 अगस्त को किया जाएगा।

दूसरे राउंड की काउंसलिंग 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगी। इसी तरह तीसरे राउंड की काउंसलिंग 21 से 25 अगस्त तक होगी। चौथे राउंड की काउंसलिंग 27 से 29 अगस्त के बीच संपन्न होगी। जबकि सरकारी संस्थानों के लिए पांचवें राउंड की काउंसलिंग 28 से 31 अगस्त के बीच होगी। छठवें राउंड की काउंसलिंग के दौरान स्पेशल राउंड वन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से 3 सितंबर के बीच होगा। यह राउंड 5 सितंबर तक चलेगा। सातवें राउंड की शुरूआत 6 सितंबर से होगी। इस दौरान स्पेशल राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 से 7 सितंबर के बीच होगा। जबकि 11 सितंबर को फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी।

RELATED ARTICLES

छात्रों के लिए वरदान साबित होंगे एकेटीयू के पोर्टल

विश्वविद्यालय की ओर से लांच किये गये मेंटॉर मेंटी और ट्रेनिंग कोर्स पोर्टल के जरिये छात्रों को किया जाएगा तैयार बड़ी कंपनियों के विशेषज्ञों से...

एकेटीयू करायेगा पहली बार इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट

स्पोर्ट्स फेस्ट में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि, गोरखपुर और हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विवि, कानुपर के छात्र भी लेंगे हिस्सा प्रतियोगिता का जोनल स्तर पर...

धैर्य के साथ कठिन परिश्रम से मिलेगी सफलता: राज्यपाल

वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में रविवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम की जयंती के मौके पर इनोवेशन डे...

Latest Articles