वाशिंगटन। दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 539 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 57 लाख 32 हजार 468 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 3 हजार 803 की मौत हो चुकी है। जर्मनी में शनिवार को संक्रमण के 2034 नए मामले सामने आए हैं। 26 अप्रैल के बाद हर दिन सामने आने वाले मामलों में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
यहां अप्रैल की शुरूआत में हर दिन 6 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे। देश में अब तक 2.33 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 9328 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आस्ट्रेलिया में संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने लगा है। विक्टोरिया के चीफ हेल्थ आफिसर ब्रेट सटन ने कहा- हमने सख्त उपाय किए हैं। अब इनके नतीजे भी मिलने लगे हैं। दो दिन से लगातार नए मरीजों की संख्या कम हो रही है।
इटली में मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस
गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी नए संक्रमितों की संख्या 200 से कम रही। यहां 20 हजार टेस्ट हर दिन किए जा रहे हैं। सरकार का कहना है कि सितंबर की शुरूआत तक प्रतिदिन मिलने वाले केसों की संख्या 30 के आसपास करने का लक्ष्य है। इस बीच, इटली में सरकार ने हेल्थ मिनिस्ट्री को अलर्ट पर रहने को कहा है। यहां मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए। शुक्रवार को कुल 947 मामले सामने आए। यह 14 मई के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है।
दूसरी तरफ, शनिवार शाम इन मामलों की समीक्षा की जाने की भी तैयारी है। इसके बाद नई रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं, ब्राजील में मौतों का आंकड़ा फिर तेजी से बढ़ा है। शुक्रवार को यहां 1054 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं, नए संक्रमितों की संख्या में भी बढ़त हुई। कुल 30 हजार 356 नए मामले सामने आए। हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि जिन मरीजों की मौत हुई उनमें से ज्यादातर पहले से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे।
दो साल में खत्म होगी महामारी: डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ ने महामारी को लेकर नया अनुमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दो साल से कम वक्त में महामारी पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा और यह खत्म हो जाएगी। संगठन के मुताबिक, समय पर सही कदम उठाए जा रहे हैं और इसका फायदा दुनिया के गरीब देशों को भी मिलेगा। इसके साथ ही नए शोध और वैक्सीन पर दुनिया के ज्यादातर देशों में काम जारी है। 1918 में आए फ्लू को भी खत्म होने में दो साल लगे थे। डब्ल्यूएचओ ने इसके साथ ही 12 साल से ऊपर के बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी है।





