वाशिंगटन। दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.14 करोड़ के ज्यादा हो गया। 4 करोड़ 96 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, अमेरिका के लास एंजिलिस शहर के एक हॉस्पिटल में संक्रमितों के लिए बेड कम पड़ गए। अब यहां एक टेंट लगाकर मेकशिफ्ट हॉस्पिटल तैयार किया गया है।
संक्रमितों की जांच की जा रही है और इसके दूसरे हिस्से में उनका इलाज किया जा रहा है। अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 1.62 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। देश में अब तक 3.02 लाख लोगों ने जान जा चुकी है। वहीं, रूस में कोरोना संक्रमण का बढ़ना जारी है। सरकार के करोना रिस्पॉन्स सेंटर ने शनिवार बताया कि 24 घंटे के भीतर 28 हजार 137 नए मरीज सामने आए।
इसके साथ ही देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 26 लाख को पार कर गई। वहीं, ब्राजील में 58 ऐसे संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिन्हें कथित तौर पर दूसरी बार संक्रमण हुआ। अब सरकार ने कहा है कि यह हालात क्यों बने, इसकी जांच की जाएगी।
हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा- अब तक यह साफ नहीं हो सका कि वास्तव में ये लोग दूसरी बार संक्रमित हुए या फिर इनका संक्रमण ठीक ही नहीं हुआ था। इस बीच, फ्रांस ने 6 हफ्ते के सख्त लॉकडाउन के बाद हालात संभाले और दो हफ्ते पहले जहां हर दिन 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, इन्हें 10 या 11 हजार तक सीमित कर लिया। लोगों ने सरकार का सहयोग भी किया।