back to top

कोरोना : दुनिया में अब तक 36 लाख लोग संक्रमित

वॉशिंगटन। दुनिया में करोनावायरस से अब तक दो लाख 52 हजार 390 लोगों की मौत हो चुकी है। 36 लाख 45 हजार 194 संक्रमित हैं। 11 लाख 94 हजार 872 ठीक हो चुके हैं। हॉन्गकॉन्ग में स्थानीय प्रशासन शुक्रवार से प्रतिबंधों में ढील देगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी आसान किया जाएगा।

वहीं, बुल्गारिया सरकार ने फैसला कर लिया है कि देश का कोई स्कूल सितंबर के पहले नहीं खोला जाएगा। वहीं, यहां प्रशासन ने साफ कर दिया है कि लोगों की मांग को देखते हुए और संक्रमण के कम होते मामलों की वजह से कुछ ढील दी जाएगी। ये सिलसिला शुक्रवार से शुरू होगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी आसान किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, एक स्थान पर चार से आठ लोग जमा हो सकेंगे। हालांकि, स्कूल और कॉलेजों को दोबारा खोलने पर कोई फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है। उधर, एजुकेशन मिनिस्टर क्रिसिमिर वेल्चेव के मुताबिक, सरकार ने फैसला कर लिया है कि देश का कोई स्कूल सितंबर के पहले नहीं खोला जाएगा। मंत्री ने कहा, ह्लकैबिनेट में इस मामले पर विचार किया गया। पैरेंट्स, टीचर और हेल्थ एक्सपर्ट्स से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि स्कूल सितंबर तक नहीं खुलेंगे। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। कुछ जरूरी परीक्षाएं होंगी। लेकिन, एक कक्षा में 10 से ज्यादा छात्र नहीं बैठ सकेंगे।

इस बीच, वर्जिन एटलांटिक ने अब साफ कर दिया है कि वो तीन हजार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। इसके पहले ब्रिटिश एयरवेज भी छंटनी का ऐलान कर चुकी है। खास बात ये है कि वर्जिन ने पहले छंटनी से इनकार किया था। कंपनी ने इस बारे में ट्रेड यूनियन और सरकार को जानकारी दे दी है। उधर, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि वायरस की शुरूआत संभव है चीन के वेट मार्केट (मांस बाजार) से ही हुई है।

उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जानी चाहिए। साथ ही वायरस के लैब में बनने के अमेरिकी दावे को खारिज कर दिया। हालांकि, मॉरिसन ने कहा कि वे अमेरिका के साथ मिलकर इसके रिसर्च पर काम कर रहे हैं। वहीं, नाइकी अमेरिका में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए डिजाइन किए गए 30 हजार जूते दान करेगा। नाइकी ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि एयर जूम पल्स, जिसे पिछले साल नवंबर में रिलीज किया गया था। यह स्वाथ्यकर्मियों के लिए कंपनी का पहला जूता है। कंपनी ने कहा कि न्यूयॉर्क सिटी और लॉस एंजेलिस में हेल्थकेयर वर्कर्स को लगभग 95,000 मोजे भी दिए जाएंगे। वहीं, कनाडा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि भारत से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन की 50 लाख गोलियों की पहली खेप टोरंटो पहुंची।

कनाडा में संक्रमण के मामले 60 हजार से ज्यादा हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 3854 हो गई। क्यूबेक प्रांत में संक्रमितों की संख्या 32,623 है। इस बीच, अमेरिका में 24 घंटे में 1050 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। देश में अब तक संक्रमण के आंकड़े 12 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के एक अंदरुनी मेमो में बताया गया है कि देश में एक जून तक रोजाना मरने वालों की संख्या तीन हजार हो सकती है। वहीं, मई के अंत तक रोजाना दो लाख नए केस मिलने की संभावना है।

हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को विवादास्पद बताया है। वहीं, अमेरिका के सिएटल स्थित इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन ने कहा कि अगस्त में देश में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा मौतें होंगी। यह अभी के आंकड़ों से दोगुना होगा। यहां अब तक 69 हजार 921 जान जा चुकी है। उधर, फ्रांस में 11 मई से कई प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी। इसके बाद संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। हालांकि, धार्मिक कार्यक्रमों पर 2 जून तक प्रतिबंध रहेगा। यहां अब तक 25 हजार 201 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक लाख 69 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं।

इटली में 29 हजार 79 मौतें हो चुकी हैं। मामले 2 लाख 11 हजार 938 हो गए हैं। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में ही हुई हैं। सोमवार को 195 और रविवार को 174 मरीजों की मौत हुई थी। उधर, ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विमानन कंपनी कंतास ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जुलाई तक रद्द कर दिया है। उधर, जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को 174 नए केस मिले और 11 लोगों की मौत हो गई। देश में 15 हजार 78 संक्रमित हैं, जबकि 536 लोगों की मौत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

बिहार सरकार बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता देगी: सीएम

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार स्नातक उत्तीर्ण प्रदेश के युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता...

यूपी में 16 IPS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के कप्तान बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस फेरबदल में कई जिलों के पुलिस कप्तानों...

भाजपा के 72 वर्षीय नेता अनिल विज ने एक्स पर अपने परिचय से मंत्री शब्द हटाया

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार में कई मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रहे अनिल विज ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक्स पर अपने...

Most Popular

यूपी में 16 IPS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के कप्तान बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस फेरबदल में कई जिलों के पुलिस कप्तानों...

भाजपा के 72 वर्षीय नेता अनिल विज ने एक्स पर अपने परिचय से मंत्री शब्द हटाया

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार में कई मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रहे अनिल विज ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक्स पर अपने...

बिहार : अमित शाह रोहतास और बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

पटना । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को रोहतास और बेगूसराय जिलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ...

पाकिस्तान और सऊदी अरब ने आक्रामकता के खिलाफ संयुक्त रक्षा के लिए किया समझौता

इस्लामाबाद । पाकिस्तान और सऊदी अरब ने एक रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके अनुसार उनमें से किसी भी देश...

लोकतंत्र को तबाह करने वालों को बचा रहे मुख्य चुनाव आयुक्त : राहुल गांधी

नयी दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो गई है। प्रेस कांफ्रेंस से पहले कांग्रेस ने...

उत्तराखंड: चमोली के नंदानगर में भारी भूस्खलन से आधा दर्जन मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त, पांच लोग लापता

गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर नगर पंचायत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आकर आधा दर्जन...

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में .25 प्रतिशत की कटौती के बाद उछला शेयर बाजार, रुपया लुढ़का

मुंबई । अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अपनी प्रमुख ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद आईटी शेयरों में खरीदारी से प्रमुख शेयर...

लखनऊ में दुर्गा पूजा को लेकर सजने लगी मां भवानी की प्रतिमा

लखनऊ। शारदीय नवरात्र में दुगार्पूजा को लेकर तैयारियां शुरू होने लगी है। सभी मां दुर्गे के स्वागत में जुटे हुए हैं। बाजारों में जहां...