कोरोना : दुनिया में अब तक 36 लाख लोग संक्रमित

वॉशिंगटन। दुनिया में करोनावायरस से अब तक दो लाख 52 हजार 390 लोगों की मौत हो चुकी है। 36 लाख 45 हजार 194 संक्रमित हैं। 11 लाख 94 हजार 872 ठीक हो चुके हैं। हॉन्गकॉन्ग में स्थानीय प्रशासन शुक्रवार से प्रतिबंधों में ढील देगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी आसान किया जाएगा।

वहीं, बुल्गारिया सरकार ने फैसला कर लिया है कि देश का कोई स्कूल सितंबर के पहले नहीं खोला जाएगा। वहीं, यहां प्रशासन ने साफ कर दिया है कि लोगों की मांग को देखते हुए और संक्रमण के कम होते मामलों की वजह से कुछ ढील दी जाएगी। ये सिलसिला शुक्रवार से शुरू होगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी आसान किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, एक स्थान पर चार से आठ लोग जमा हो सकेंगे। हालांकि, स्कूल और कॉलेजों को दोबारा खोलने पर कोई फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है। उधर, एजुकेशन मिनिस्टर क्रिसिमिर वेल्चेव के मुताबिक, सरकार ने फैसला कर लिया है कि देश का कोई स्कूल सितंबर के पहले नहीं खोला जाएगा। मंत्री ने कहा, ह्लकैबिनेट में इस मामले पर विचार किया गया। पैरेंट्स, टीचर और हेल्थ एक्सपर्ट्स से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि स्कूल सितंबर तक नहीं खुलेंगे। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। कुछ जरूरी परीक्षाएं होंगी। लेकिन, एक कक्षा में 10 से ज्यादा छात्र नहीं बैठ सकेंगे।

इस बीच, वर्जिन एटलांटिक ने अब साफ कर दिया है कि वो तीन हजार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। इसके पहले ब्रिटिश एयरवेज भी छंटनी का ऐलान कर चुकी है। खास बात ये है कि वर्जिन ने पहले छंटनी से इनकार किया था। कंपनी ने इस बारे में ट्रेड यूनियन और सरकार को जानकारी दे दी है। उधर, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि वायरस की शुरूआत संभव है चीन के वेट मार्केट (मांस बाजार) से ही हुई है।

उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जानी चाहिए। साथ ही वायरस के लैब में बनने के अमेरिकी दावे को खारिज कर दिया। हालांकि, मॉरिसन ने कहा कि वे अमेरिका के साथ मिलकर इसके रिसर्च पर काम कर रहे हैं। वहीं, नाइकी अमेरिका में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए डिजाइन किए गए 30 हजार जूते दान करेगा। नाइकी ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि एयर जूम पल्स, जिसे पिछले साल नवंबर में रिलीज किया गया था। यह स्वाथ्यकर्मियों के लिए कंपनी का पहला जूता है। कंपनी ने कहा कि न्यूयॉर्क सिटी और लॉस एंजेलिस में हेल्थकेयर वर्कर्स को लगभग 95,000 मोजे भी दिए जाएंगे। वहीं, कनाडा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि भारत से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन की 50 लाख गोलियों की पहली खेप टोरंटो पहुंची।

कनाडा में संक्रमण के मामले 60 हजार से ज्यादा हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 3854 हो गई। क्यूबेक प्रांत में संक्रमितों की संख्या 32,623 है। इस बीच, अमेरिका में 24 घंटे में 1050 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। देश में अब तक संक्रमण के आंकड़े 12 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के एक अंदरुनी मेमो में बताया गया है कि देश में एक जून तक रोजाना मरने वालों की संख्या तीन हजार हो सकती है। वहीं, मई के अंत तक रोजाना दो लाख नए केस मिलने की संभावना है।

हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को विवादास्पद बताया है। वहीं, अमेरिका के सिएटल स्थित इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन ने कहा कि अगस्त में देश में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा मौतें होंगी। यह अभी के आंकड़ों से दोगुना होगा। यहां अब तक 69 हजार 921 जान जा चुकी है। उधर, फ्रांस में 11 मई से कई प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी। इसके बाद संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। हालांकि, धार्मिक कार्यक्रमों पर 2 जून तक प्रतिबंध रहेगा। यहां अब तक 25 हजार 201 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक लाख 69 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं।

इटली में 29 हजार 79 मौतें हो चुकी हैं। मामले 2 लाख 11 हजार 938 हो गए हैं। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में ही हुई हैं। सोमवार को 195 और रविवार को 174 मरीजों की मौत हुई थी। उधर, ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विमानन कंपनी कंतास ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जुलाई तक रद्द कर दिया है। उधर, जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को 174 नए केस मिले और 11 लोगों की मौत हो गई। देश में 15 हजार 78 संक्रमित हैं, जबकि 536 लोगों की मौत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

दोबारा दहल उठा रूस, 6.7 तीव्रता के भूकंप से लोगों में फैली हदशत

एक बार फिर भूकंप के झटकों से रूस दहल उठा है। जर्मन जियोसाइंस रिसर्च सेंटर ने बताया कि रविवार यानी 3 अगस्त को रूस...

गोंडा हादसा: 11 की मौत पर सीएम योगी ने जताया दुख, परिजनों को 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान

गोंडा/लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के...

अमेरिका के न्यूयॉर्क क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके

हैस्ब्रुक हाइट्स (अमेरिका)। अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक क्षेत्र में शनिवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया...