सुरक्षा हालात पर नरवणे की सैन्य कमांडरों के साथ मंत्रणा

  • उत्तरी और पश्चिमी मोर्चों पर परिचालन स्थिति की हो रही है समीक्षा

नई दिल्ली। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में शीर्ष सैन्य कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति पर गहन मंत्रणा की। इस दौरान उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के बारे में जानकारी ली। सैन्य सूत्रों के मुताबिक सैन्य कमांडर कॉन्फ्रेंस के दूसरे चरण के लिए सभी कमांडर दिल्ली में मौजूद हैं। यह कॉन्फ्रेंस एसीसी-20 सोमवार से मंगलवार यानी 23 जून तक चलेगी।

इस दौरान उत्तरी और पश्चिमी मोर्चे पर परिचालन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। बता दें कि इससे पहले सैन्य कमांडरों की कॉन्फ्रेंस का पहला चरण 27 मई से 29 मई तक चला था। इस दौरान लद्दाख में चीन के कारण उपजे हालात सहित सभी सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा हुई थी। पहले यह कॉन्फ्रेंस 13 से 18 अप्रैल तक होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था।

बता दें कि इस समय लद्दाख में भारत और चीन की सीमा पर सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। पूर्वी लद्दाख में गलवां घाटी के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी तनाव के बीच सेना प्रमुख नरवणे जल्द ही लद्दाख का दौरा करेंगे। इस दौरान वह मौजूदा हालात और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इस बीच, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक हालिया

RELATED ARTICLES

अमेरिका ने छह भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली । अमेरिका ने ईरान से पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उत्पादों का व्यापार करने के आरोप में भारत की 6 कंपनियों पर प्रतिबंध...

गुलामी के युग में भी भक्ति और शक्ति से तुलसीदास ने जाग्रत रखी जनचेतनाः सीएम योगी

चित्रकूट में आयोजित तुलसी जयंती समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रामकथा के प्रचारकों को तुलसी अवार्ड व रत्नावली अवार्ड से किया गया...

प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देगा “यूपी मार्ट पोर्टल”, एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान

अब उद्योग लगाने के लिए मशीनरी की तलाश नहीं बनेगी चुनौती, एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी योगी सरकार की अभिनव पहल, एमएसएमई उद्यमियों के...