नया कानून वापस होने तक किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी कांग्रेस : लल्लू

बरेली (उप्र)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किसान आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी सरकार की झूठ और फरेब की राजनीति का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की लड़ाई तब तक लड़ती रहेगी जब तक नया कृषि कानून वापस नहीं हो जाता।

बरेली में शनिवार की रात पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि मोदी की बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि वह अब तक किए अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर सके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दो करोड़ बेरोजग़ार नौजवानों को नौकरी देने और 15 लाख रुपये प्रत्येक व्यक्ति के खाते में आने जैसे सब्जबाग दिखा कर सत्ता हासिल करने वालों ने जनता को गुमराह करने के सिवा आज तक और कुछ नहीं किया।

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने दावा किया कि आज कोई भी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाता है तो उस पर झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों और अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके आंदोलन को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। लल्लू ने कहा कि मोदी के पास उद्योगपतियों से मिलने का समय है मगर किसानों के लिए नहीं है।

RELATED ARTICLES

उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार कर रही है डबल ब्लंडर, अखिलेश यादव ने लगाया आरोप

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था में कथित खामियों और कई स्थानों पर यातायात जाम होने...

जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले कर रहे हैं दुष्प्रचार, महाकुंभ में भीड़ पर बोले सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की ओर से महाकुंभ को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर मंगलवार को कहा कि...

बहराइच में डंपर और कार की भीषण टक्कर में सेना के जवान समेत पांच लोगों की मौत

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के कैसरगंज थाना अंतर्गत बहराइच-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह एक डंपर ट्रक व कार में हुई भिड़ंत के चलते...

Latest Articles