लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। मौर्य ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक के बाद एक कई पोस्ट करके राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी को ‘भारत विरोधी एजेंडे का प्रतीक’ बताया और कहा कि राहुल गांधी ने खुद स्वीकार किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके लिए कोई समस्या नहीं हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य ने लिखा कि विरासत के अहंकार में चूर राहुल गांधी खुद अपने परिवार और कांग्रेस पार्टी के लिए एक स्थायी समस्या बन चुके हैं। अपने ‘चमत्कारिक और अभूतपूर्व नेतृत्व’ में उन्होंने कांग्रेस को चार दर्जन से ज्यादा चुनावों में हार दिलाई है।
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि करीब दर्जनभर पूर्व मुख्यमंत्री और चार दर्जन से अधिक वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं और राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठा चुके हैं। अब जब जनता राहुल गांधी और कांग्रेस का साथ नहीं दे रही है, तो राहुल गांधी कुंठा में भारत विरोधी एजेंडे का प्रतीक बन गए हैं, और उनकी पार्टी ‘मति मारी’ कांग्रेस उनके ही रास्ते पर चलने को विवश है।
एक अन्य पोस्ट में केशव प्रसाद मौर्य ने गांधी परिवार और कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग विरोधी करार देते हुए लिखा कि “कांग्रेस और गांधी परिवार पिछड़ा वर्ग का जन्मजात विरोधी है। काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट (1955) हो या मंडल आयोग की सिफारिशें (1980), कांग्रेस ने वर्षों तक इनपर कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि मंडल आयोग की सिफारिशें वीपी सिंह सरकार के कार्यकाल में लागू की गई थीं, न कि कांग्रेस के समय में। कांग्रेस ने सिर्फ राजनीतिक दिखावा किया और पिछड़े वर्गों के अधिकारों को दबाए रखा। मौर्य ने दावा किया कि कांग्रेस के सौतेले रवैये के कारण पिछड़ा वर्ग दशकों तक सामाजिक और राजनीतिक हाशिए पर रहा।
अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग सशक्त और जागरूक हो रहा है, तब गांधी परिवार और कांग्रेस को उनकी याद आ रही है। लेकिन पिछड़ा वर्ग कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा, उन्होंने लिखा।