11 से शुरू होगा सामूहिक सुंदरकांड पाठ : सपना गोयल

मासिक आध्यात्मिक संगोष्ठी आयोजित
लखनऊ। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में सितम्बर से अब हर महीने अयोध्याजी जन्मभूमि परिसर में मातृ शक्तियों द्वारा सामूहिक सुंदरकाण्ड का पाठ किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार 31 अगस्त को स्थानीय भूतनाथ मार्केट के सावित्री प्लाजा में आयोजित मासिक आध्यात्मिक संगोष्ठी और संवाददाता सम्मेलन में सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने दी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से लखनऊ की ईश्वरीय स्वप्नाशी सेवा समिति की सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल को इसका दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार 11 सितम्बर से वहां सैकड़ों सनातनी महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही अयोध्या में पांच हजार मातृशक्तियों द्वारा सामूहिक सुंदर काठ पाठ का वृहद आयोजन भी करवाया जाएगा।
सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने अयोध्या से लखनऊ लौट कर बताया कि उनका प्रयास तो अयोध्या में पांच हजार से अधिक महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का ही था पर प्रभु श्री राम की असीम कृपा और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति की पहल पर उन्हें मासिक सुंदरकांड पाठ का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि पहला आयोजन 11 सितम्बर को सुबह 10 बजे से मंदिर परिसर में किया जाएगा। उसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से सनातनी महिलाएं शामिल होंगी। प्रमुख रूप से लखनऊ, अयोध्या और नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र की महिलाओं का आवाह्न किया गया है। सपना गोयल ने बताया कि अयोध्याजी जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा उनका अंगवस्त्र और प्रसाद देकर अभिनंदन भी किया गया। इसके साथ ही सपना गोयल ने भी सादर आभार प्रकट करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का केसरिया पट देकर सम्मान किया।

RELATED ARTICLES

प्रार्थना के बाद क्रिसमस के जश्न में डूबा शहर, चर्च में उमड़ी भीड़

लखनऊ। दया, प्रेम और करुणा के रूप प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिवस क्रिसमस श्रद्धा और भक्ति के साथ बुधवार को मनाया गया। लखनऊ के...

नाटक ‘एक दिन की छुट्टी’ ने दिया झूठ न बोलने का संदेश

वाल्मीकि रंगशाला में शुरू हुआ तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रथम रंगकर्म महोत्सव लखनऊ । संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली और थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन...

श्रद्धा व सत्कार से मनाया गया चार साहिबजादों का शहीदी दिवस

लखनऊ। श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के चारों साहिबजादों एवं उनकी माता, माता गुजर कौर जी का पावन शहीदी दिवस मनाया गया। माता गुजरी...

Latest Articles