सीएम योगी ने विधान भवन के प्रवेश द्वार के नए गुंबद का किया लोकार्पण

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले रविवार को विधान भवन के प्रवेश द्वार पर नए गुंबद और सभा मंडप का लोकार्पण किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने नवीनीकृत सभा कक्ष संख्या-15 और अतिविशिष्ट जलपान गृह का भी उद्धाटन किया। साथ ही उन्होंने मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया।

सोमवार से विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरूआत होगी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को मानूसन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष महाना, वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और उप्र सरकार के मंत्री संजय निषाद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और पंचायत राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा, बसपा विधायक दल नेता उमाशंकर सिंह, जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) विधायक दल के नेता कुंवर रघुराज प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

माँ बोली, हत्या नहीं शैतान का वध किया हैं

बिजनौर। दो दिन पहले एक गांव में हुई युवक हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। मां ने ही अपने पुत्र का गला...

बॉक्सिंग रिंग में गिरे, फिर कभी नहीं उठे… जापान के दो मुक्केबाजों के सर में चोट लगने से हुई मौत

तोक्यो । जापान के दो मुक्केबाजों की तोक्यो के कोराकुएन हॉल में अलग-अलग मुकाबलों में मस्तिष्क में चोट लगने के कारण मौत हो गई।...

अमेठी में विवाद के दौरान महिला ने पति का काट दिया गुप्तांग, हिरासत में ली गई

अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में विवाद के दौरान एक महिला ने अपने पति पर धारदार हथियार से...