बाल स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है पोषण अभियान: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में लागू किया जा रहा पोषण अभियान बाल स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। अत: इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग राज्य, जनपद और ब्लॉक स्तर पर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इसकी सफलता के लिए समन्वित प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुपोषित बच्चों का समुचित विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आठ मार्च, 2018 को राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत की गई थी। राज्य सरकार इसकी सफलता के लिए कटिबद्घ है। मुख्यमंत्री ने यह बातें शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आगामी एक सितम्बर से 30 सितम्बर, 2019 तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के सम्बन्ध में बैठक के दौरान कही।

 

इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को भी सम्बोधित किया और पोषण अभियान की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पोषण अभियान की इस बैठक में कन्वर्जेंस विभागों जिनमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और नगर विकास के प्रमुख सचिवोंासचिवों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। योगी ने कहा कि यदि सभी विभाग प्रत्एक स्तर पर सही समन्वय स्थापित करते हुए पोषण अभियान को लागू करेंगे, तो इसमें भी वैसी ही सफलता मिलेगी, जैसी कि संचारी रोगों को नियंत्रित करने में मिली। पोषण अभियान की सफलता के लिए कुपोषित बच्चों को आवश्यक पोषण तथा पुष्टाहार उपलब्ध कराने से कुपोषण के साथ-साथ भुखमरी पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो...

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहाँ देखें रिजल्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों...

अनुबंध के जरिए भर्ती पीडीए के खिलाफ आर्थिक साजिश, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुबंध (आउटसोर्स) के जरिए विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता...

Latest Articles