जुलूस के दौरान डीजे की आवाज से दो समूहों में झड़प, गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत

मुरैना (मध्यप्रदेश) . मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती पर निकाले गए जुलूस के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के बाद गोलीबारी में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हिंगोना खुर्द गांव में सोमवार रात करीब नौ बजे हुई।

मुरैना के उप संभागीय मजिस्ट्रेट सीबी प्रसाद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि डीजे की आवाज को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हिंसक हो गई और एक लड़के ने गोलियां चला दीं, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। उन्होंने कहा, 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह नहीं कहा जा सकता कि विवाद आंबेडकर जयंती के जुलूस को लेकर था। यह डीजे की आवाज को लेकर था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में संजय पिप्पल (26) नामक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार, झड़प में शामिल दोनों समूहों के सदस्य जाटव और गूजर समुदाय के थे.

RELATED ARTICLES

सरकार ने 35 एफडीसी दवाओं के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया

नयी दिल्ली। शीर्ष औषधि नियामक संस्था सीडीएससीओ ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के औषधि नियंत्रकों को निर्देश दिया है कि वे अस्वीकृत...

सभी जिलों में खुलेंगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय, मंडल स्तर पर होंगे क्षेत्रीय कार्यालय

यूपीपीसीबी में गठित होंगे ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, हैजार्ड्स वेस्ट ई-वेस्ट, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन सेल यूपीपीसीबी में रिक्त पदों को तेजी से भरने की जरूरी,...

भारत के करोड़ों गरीबों की समस्याओं का ध्यान रखे सरकार, टैरिफ विवाद पर बोलीं मायावती

लखनऊ। अमेरिका के शुल्क विवाद को लेकर दुनिया भर में मची आर्थिक खलबली के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने...

Latest Articles