back to top

मुख्यमंत्री ने किया लखनऊ सहित छह एयरपोर्ट्स के विकास कार्यों का अनुरोध

  • अयोध्या, चित्रकूट व सोनभद्र एयरपोर्ट के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

  • प्रदेश के सभी 17 एयरपोर्ट्स शुरू होने से बढ़ेगी नागरिक उड्डयन की सुविधा

  • बेहतर हवाई कनेक्टिविटी से बढ़ेगा पर्यटन, सृजित होंगे रोज़गार के अवसर

  • योगी ने की केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी से बरेली, हिंडन, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ और वाराणसी में एयरपोर्ट संबंधी विकास कार्याें को किये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बरेली, हिण्डन, सहारनपुर व मेरठ से भी उड़ान की सुविधा मिलने पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी और इन क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का बचा हुआ काम समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री ने यह अनुरोध लोक भवन में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से अयोध्या, चित्रकूट और सोनभद्र (म्योरपुर) एयरपोर्ट के लिए विकास कार्याें एवं अवस्थापना सुविधाओं के संबंध में बैठक के दौरान किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में उत्तर प्रदेश में 17 एयरपोर्ट्स के लिए विकास कार्य हो रहे हैं।

पहले यहां पर सिर्फ 02 एयरपोर्ट्स चल रहे थे, लेकिन इस समय 07 एयरपोर्ट्स काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप ‘उड़ान’ योजना और एयरपोर्ट्स निर्माण कार्य में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। सभी 17 एयरपोट्र्स शुरू होने से नागरिक उड्डयन की सुविधा बढ़ेगी। बेहतर हवाई कनेक्टिविटी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे और प्रदेश का तेजी से विकास होगा।

योगी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से एयरपोर्ट संबंधी विकास कार्याें के लिए पूरा सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या, चित्रकूट और सोनभद्र (म्योरपुर) एयरपोर्ट की स्थापना के लिए राज्य सरकार केन्द्र सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप तेजी से कार्य कर रही है। इनके संबंध में कोई भी मुद्दा लंबित नहीं रहेगा। तीनों जिलों के जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित कार्यवाही की जा रही है, जिससे हवाई अड्डों की स्थापना जल्द से जल्द हो सके और एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा चयनित एयर रूट पर हवाई सेवाओं का संचालन कराया जा सके।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट्स के विकास कार्याें में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या व चित्रकूट धार्मिक, आध्यात्मिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिले हैं। इसी तरह, सोनभद्र जिले में भी पर्यटन की अनेक सम्भावनाएं हैं। इन तीनों ही जनपदों में एयरपोर्ट की स्थापना में राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। अयोध्या एयरपोर्ट चरणबद्ध ढंग से विकसित किया जायेगा।

केंद्र व राज्य सरकार अयोध्या, चित्रकूट और सोनभद्र (म्योरपुर) एयरपोर्ट के लिए अवस्थापना सुविधाएं विकसित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। जिला प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए नागर विमानन और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालयों द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा। सभी 17 एयरपोर्ट्स कार्यशील होंगे, जिससे हवाई कनेक्टिविटी और नागरिक सुविधा बढ़ेगी और यूपी विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि बरेली, सहारनपुर में हवाई उड़ान के संबंध में कार्यवाही की जा रही है। मेरठ और हिंडन से उड़ान के संबंध में स्वीकृति मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी। इसी तरह, लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट के विकास कार्य निर्धारित प्रक्रिया के तहत किये जायेंगे। इस मौके पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अयोध्या, चित्रकूट और सोनभद्र के जिलाधिकारियों से संवाद किया गया। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की स्थापना और विकास कार्याें के सम्बन्ध में कोई समस्या नहीं है। सभी कार्य अपेक्षित लक्ष्य के अनुसार पूरे किये जायेंगे।

RELATED ARTICLES

बुमराह के पांच विकेट से भारत ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को 159 रन पर समेटा

कोलकाता। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट से भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के तीसरे...

राष्ट्रपति अंगोला, बोत्सवाना की पहली यात्रा के बाद दिल्ली लौटीं

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंगोला और बोत्सवाना की छह दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद शुक्रवार को दिल्ली लौटीं।मुर्मू ने इस यात्रा के दौरान...

दिल्ली विस्फोट में शामिल डॉ. उमर नबी का पुलवामा स्थित मकान ध्वस्त

श्रीनगर। दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट करने वाली कार के चालक डॉ. उमर नबी के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित...

बुमराह के पांच विकेट से भारत ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को 159 रन पर समेटा

कोलकाता। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट से भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के तीसरे...

राष्ट्रपति अंगोला, बोत्सवाना की पहली यात्रा के बाद दिल्ली लौटीं

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंगोला और बोत्सवाना की छह दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद शुक्रवार को दिल्ली लौटीं।मुर्मू ने इस यात्रा के दौरान...

दिल्ली विस्फोट में शामिल डॉ. उमर नबी का पुलवामा स्थित मकान ध्वस्त

श्रीनगर। दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट करने वाली कार के चालक डॉ. उमर नबी के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित...

एसआईआर ने बिहार में जो खेल किया वह उप्र समेत अन्य राज्यों में नहीं हो पाएगा : अखिलेश यादव

लखनऊ । बिहार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करके सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अपने पास सत्ता बरकरार रखने के सवाल पर समाजवादी...

वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट, रुपया भी टूटा

मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों...

जुबली हिल्स उपचुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार की बीआरएस प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त

हैदराबाद। जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शुक्रवार को पांच दौर की मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार वी नवीन यादव अपनी...