कविताओं से महफिल में चार चांद लगा दिए
लखनऊ। लखनऊ के चौक इलाके में बुधवार को होलिकोत्सव समिति ने हास्य कवि सम्मेलन, चकल्लस का आयोजन किया। इस कवि सम्मेलन का आयोजन होली के पुनीत पर्व पर पिछले कई सालों से हो रहा है। कवि सम्मेलन में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत डॉ दिनेश शर्मा, लखनऊ मेयर, भाजपा विधायक डॉ नीरज बोरा मौजूद रहे।
मशहूर कवियों की ये महफिल देर रात तक चलती रही। जानेमाने कवि फौजदार सहित कई मशहूर कवियों ने शिरकत की और कविताओं से महफिल में चार चांद लगा दिए। इस मौके पर कवि फौजदार को डा. दिनेश शर्मा ने सम्मानित किया।