back to top

चैत्र माह शुरू, पड़ेंगे नवरात्र और राम नवमी जैसे व्रत और त्योहार

फाल्गुन माह हिंदू वर्ष का आखिरी महीना होता है
लखनऊ। अंग्रेजी कैलेंडर में जहां नए वर्ष की शुरूआत जनवरी माह से होती है, वहीं नया हिंदू कैलेंडर मार्च-अप्रैल में पड़ने वाले हिंदू माह चैत्र के महीने से होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र का महीना वर्ष का पहला महीना होता है। इस माह से नया विक्रम संवत शुरू हो जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्राा ने चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को संसार का निर्माण किया था। फाल्गुन माह हिंदू वर्ष का आखिरी महीना होता है और उसके बाद चैत्र का महीना आता है। साल के पहले हिंदू माह में कई तरह के त्योहार और व्रत आते हैं जिसका धार्मिक महत्व काफी होता है।

नया हिंदी नववर्ष विक्रम संवत् 2082
हर वर्ष चैत्र माह से नया हिंदू नववर्ष आरंभ हो जाता है। इस बार हिंदू नववर्ष की शुरूआत 30 मार्च से हो रही है। 29 मार्च को विक्रम संवत् 2081 खत्म हो जाएगा और नया विक्रम संवत् 2082 आरंभ होगा। इसी दिन से पंचांग की गणना की जाती है और व्रत-त्योहारों का निर्धारण किया जाता है।

चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होती है। इस दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के रूप में नया हिंदू वर्ष का उस्सव मनाया जाता है। चैत्र नवरात्रि पर देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा-आराधना की जाती है।

गणेश चतुर्थी
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। चैत्र के महीने में दो विशेष चतुर्थी के व्रत रखे जाएंगे। पहली चतुर्थी 17 मार्च और दूसरी 01 अप्रैल को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश की पूजा-आराधना करने से सभी तरह के विध्न और बाधाएं दूर होती हैं।

एकादशी व्रत
हर महीने दो एकादशी तिथियां आती हैं। चैत्र माह की पहली एकादशी 25 मार्च को जबकि दूसरी 8 अप्रैल को पड़ेगी।

चैत्र माह में शीतला सप्तमी और अष्टमी
इस माह शीतला सप्तमी और अष्टमी के व्रत रखे जाएंगे। 21 मार्च को शीतला सप्तमी जबकि 22 मार्च को शीतला अष्टमी रखी जाएगी। जिसे बसोड़ा के नाम से भी जाना जाता है। इस व्रत में माता को ठंडे भोजन का प्रसाद के रूप में भोग लगाया जाता है।

चैत्र अमावस्या
हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है। यह तिथि पितरों को समर्पित होती है और इस दिन पितरों को तर्पण, श्राद्ध और दान-स्नान करने का विशेष महत्व होता है। इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

राम नवमी
चैत्र माह में राम नवमी का त्योहार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। राम नवमी के पर्व को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप मनाया जाता है। इस बार 06 अप्रैल को राम नवमी है। इस दिन भगवान श्रीराम की विशेष पूजा-आराधना और भजन-कीर्तन का महत्व होता है।

हनुमान जन्मोत्सव
चैत्र पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार हनुमान जयंती 12 अप्रैल को है। इस तिथि पर भगवान हनुमान जी के दर्शन और पूजा-अर्चना की जाती है।

चैत्र माह का महत्व
हिंदू धर्म में सभी 12 महीनों में चैत्र माह का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्याताओं के अनुसार चैत्र माह से सतयुग की शुरूआत हुई थी। इस माह में भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार धारण किया था और सभी प्राणियों की जल प्रलय से रक्षा की थी। चैत्र माह से शीत ऋतु खत्म होती है और ग्रीष्म ऋतु की शुरूआत होती है।

RELATED ARTICLES

कुतले खान ने राजस्थानी रंगों में रंगा मुक्ताकाशी का मंच

डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में दो दिवसीय लोक संस्कृति के कार्यक्रम देशज का रंगारंग आगाज लखनऊ। सोनचिरैया के 15 वें वर्ष के अवसर पर...

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी आज, बप्पा की होगी पूजा

इस व्रत के प्रभाव से सभी कष्टों का निवारण होता हैलखनऊ। हर महीने कृष्ण पक्ष चतुर्थी पर भक्त भगवान गणेश का उपवास रखते हैं।...

ध्वनि फेस्टिवल में गूंजी वायलिन और कथक ने जीता दिल

दिल्ली की अंतरध्वनि कल्चरल सोसायटी द्वारा बली आॅडिटोरियम में हुई यादगार संगीत संध्या लखनऊ। अंतरध्वनि कल्चरल सोसायटी द्वारा शनिवार 6 दिसम्बर को कैसरबाग स्थित राय...

मिस एंड मिस्टर उत्तर प्रदेश–2025-26 टैलेंट हंट में युवाओं ने बिखेरी प्रतिभा, 23 दिसंबर को होगा ग्रैंड फिनाले

लखनऊ, 7 दिसम्बर।उत्तर प्रदेश के युवा कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी द्वारा आयोजित “मिस एंड मिस्टर उत्तर...

शीर्ष 10 में पांच कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 72,285 करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली। देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में पांच का कुल बाजार मूल्यांकन पिछले हफ्ते 72,284.74 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें टाटा...

दिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने 11,820 करोड़ रुपये निकाले

नयी दिल्ली। इस महीने के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों से 11,820 करोड़ रुपये निकाले। इसका मुख्य कारण रुपये का...

नाल्को जून 2026 तक पोटांगी बॉक्साइट खदान शुरू करने की तैयारी में

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) अगले साल जून तक ओडिशा में अपनी पोटांगी बॉक्साइट खदान शुरू करने की योजना...

इंडिगो के बोर्ड ने संकट प्रबंधन समूह का गठन किया, हालात की नियमित निगरानी जारी : एयरलाइन

मुंबई । इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ने एक संकट प्रबंधन समूह (सीएमजी) का गठन किया है, जो हालात की निगरानी...

सोने की चमक बरकरार, इस साल अबतक दिया लगभग 67 प्रतिशत रिटर्न: विशेषज्ञ

नयी दिल्ली । सुरक्षित निवेश परिसंपत्ति के रूप में सोने की चमक बरकरार है और इस साल घरेलू बाजार में इसने अबतक लगभग 67...